जमशदेपुर: डीआरडीए के निदेशक मनोज कुमार ने मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर पोटका के बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. झामुमो नेताओं के साथ आये 26 मजदूरों ने डीसी से शिकायत की थी कि पोटका की ग्वालकांटा पंचायत में मनरेगा योजनाओं में दो माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
165 दिन काम करने पर 144 दिन की हाजिरी बनायी जा रही है. 138 रुपये की बजाय 122 रुपये मजदूरी भुगतान के अलावा कई अन्य शिकायतें भी की गयीं. मजदूरों की शिकायत पर पोटका बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
वहीं, बीडीओ ने बताया है कि मिट्टी-मुरुम पथ निर्माण की दो योजनाओं में मिट्टी डाले बिना मुरुम डालने पर उन्होंने मजदूरी भुगतान पर रोक लगायी थी.
एक अप्रैल 13 से मनरेगा में 122 के स्थान पर 138 रुपये मजदूरी भुगतान करने का आदेश निर्गत है. कई प्रखंडों में इसका पालन किया जा रहा है. सोमवार को ग्वालकांटा के मजदूरों ने 122 रुपये मिलने और नगद भुगतान किये जाने की शिकायत की थी.