टाटा स्टील: 144 करोड़ का प्रस्ताव, 170 करोड़ कराने का प्रयास, आज बोनस समझौता संभव

जमशेदपुर: टाटा स्टील में बोनस को लेकर गुरुवार को फिर से वार्ता होगी. बोनस को लेकर पहले राउंड की वार्ता मंगलवार को हुई थी, जिसमें मैनेजमेंट ने 144 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है. यूनियन की ओर से अब तक दावा नहीं किया गया है. आज की बैठक में यूनियन अपनी ओर से दावा पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 10:23 AM
जमशेदपुर: टाटा स्टील में बोनस को लेकर गुरुवार को फिर से वार्ता होगी. बोनस को लेकर पहले राउंड की वार्ता मंगलवार को हुई थी, जिसमें मैनेजमेंट ने 144 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है. यूनियन की ओर से अब तक दावा नहीं किया गया है.

आज की बैठक में यूनियन अपनी ओर से दावा पेश करेगा. यह माना जा रहा है कि अगर कोई आपात स्थिति नहीं बनी तो गुरुवार अथवा शुक्रवार तक हर हाल में बोनस समझौता हो जायेगा. बोनस की राशि को तय करने का फार्मूला पहले से ही तैयार है, इस कारण बोनस राशि तय करने में अधिक दिक्कत नहीं होगी. शनिवार से टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी बाहर जाने वाले है. इस कारण यह माना जा रहा है कि प्रबंधन शुक्रवार तक बोनस समझौता कर लेगा.

बताया जाता है कि यूनियन और 20 करोड़ रुपये बढ़ाने के लिए मशक्कत कर रही है. इसमें दूसरे मद, रिस्ट्रक्चरिंग और प्रधानमंत्री ट्रॉफी से प्राप्त आय का तर्क देकर यूनियन 165 से 170 करोड़ रुपये के बीच समझौता करने की तैयारी में है. इसमें गुरुवार की वार्ता में इस पर निर्णय संभव है.

Next Article

Exit mobile version