जनआहार कैंटीन अब आइआरसीटीसी के हवाले
जमशेदपुर : रेलवे बोर्ड की नयी खानपान योजना के तहत टाटानगर स्टेशन पर स्थित जनआहार कैंटीन को आइआरसीटीसी के हवाले कर दिया गया. शुक्रवार से जन आहार का संचालन आइआरसीटीसी करेगा. दक्षिण-पूर्व जोन आइआरसीटीसी के ज्वाइंट जीएम जीआर दास, सीकेपी मंडल के डीसीएम प्रशांत कुमार, खानपान निरीक्षक आरएन मिश्रा मौजूद थे. आइआरसीटीसी के जिम्मे कैंटीन […]
जमशेदपुर : रेलवे बोर्ड की नयी खानपान योजना के तहत टाटानगर स्टेशन पर स्थित जनआहार कैंटीन को आइआरसीटीसी के हवाले कर दिया गया. शुक्रवार से जन आहार का संचालन आइआरसीटीसी करेगा. दक्षिण-पूर्व जोन आइआरसीटीसी के ज्वाइंट जीएम जीआर दास, सीकेपी मंडल के डीसीएम प्रशांत कुमार, खानपान निरीक्षक आरएन मिश्रा मौजूद थे. आइआरसीटीसी के जिम्मे कैंटीन का संचालन होने से आने वाले समय में एजेंसी को बदलने की संभावना बन गयी है.