दोस्त की गला रेत हत्या सूटकेस में कर दिया बंद

जमशेदपुर : कीताडीह ग्वाला बस्ती स्थित एक किराये के मकान में रहने वाले युवक ने सुंदरनगर निवासी अपने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सूटकेस में बंदकर फरार हो गया. हत्यारा सूटकेस लेकर भागने की फिराक में था, लेकिन मकान मालिक को शक होने पर पकड़े जाने की डर से भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 5:26 AM

जमशेदपुर : कीताडीह ग्वाला बस्ती स्थित एक किराये के मकान में रहने वाले युवक ने सुंदरनगर निवासी अपने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सूटकेस में बंदकर फरार हो गया. हत्यारा सूटकेस लेकर भागने की फिराक में था, लेकिन मकान मालिक को शक होने पर पकड़े जाने की डर से भाग निकला.

पुलिस ने बताया कि सुंदरनगर निवासी शुभम दास (22 वर्ष) की हत्या कीताडीह ग्वाला बस्ती स्थित अमरनाथ दुबे के मकान में कर दी गयी. इस संबंध में पुलिस ने मकान मालिक अमरनाथ के बयान पर अतुल चौरसिया द्वारा शुभम की हत्या किये जाने संबंधी लिखित शिकायत प्राप्त की है. अतुल परसुडीह के बारीगोड़ा सामुदायिक विकास केंद्र के पास रहता है. अतुल और शुभम दोनों दोस्त थे
और आदित्यपुर में जियो कंपनी की रिटेल शॉप में साथ काम करते थे. शुभम गुरुवार से ही लापता था.
घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव से भरा सूटकेस थाना ले गयी. छानबीन के बाद शव को सूटकेस से बाहर निकाला गया. सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. अतुल के कमरे से पुलिस ने शराब की बोतल, ग्लास, कुछ कपड़े व अन्य सामान बरामद किये हैं. फरार अतुल की मां और उसके भाई को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया है. घटना के बाद से अतुल का फोन बंद है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. सूचना पाकर शाम सात बजे तक शुभम के माता-पिता और परिवार के लोग भी परसुडीह थाना पहुंचे.
खुद को भागलपुर निवासी बताकर किराये पर लिया था घर
मकान मालिक अमरनाथ दुबे ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अतुल ने खुद को बैचलर और भागलपुर का निवासी बताते हुए किराये पर कमरा मांगा था. बकौल अमरनाथ, अतुल ने कहा कि वह आदित्यपुर में आधुनिक कंपनी में काम करता है. किराया तय होने के बाद उसने चार हजार रुपये एडवांस दिये. कमरे में दरवाजा नहीं लगा था. अतुल के एडवांस करने के बाद दरवाजा लगवाया गया. अतुल रोजाना अपनी अपाचे बाइक से देर शाम को घर आता और सुबह काम पर चला जाता था.
मुझसे बहुत बड़ा गुनाह हो गया, मैं जा रहा हूं
अमरनाथ दुबे के पुत्र विजय दुबे ने बताया कि शाम लगभग चार बजे घर की एक महिला ने किसी काम से नीचे उतरने के दौरान सीढ़ियों पर खून गिरा देखा. परिवार के लोग आपस में एक-दूसरे से पूछने लगे तो कुछ पता नहीं चला. अंत में अतुल के मोबाइल फोन पर कॉल किया गया. अतुल उस वक्त घर के बाहर सड़क पर था. बकौल विजय, अतुल से सीढ़ियों पर गिरे खून के बारे में पूछा गया तो कहने लगा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गयी है, वह जा रहा है और कभी नहीं आयेगा.
इतना कहते हुए वह एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर निकल गया.
विजय का कहना है कि उसने सीढ़ियों से नीचे उतरने के बाद बाहर एक पिलर के पास खून बहता हुआ देखा. नजदीक जाने पर देखा एक मैरुन रंग का सूटकेस पड़ा दिखायी दिया, खून उसी से निकल रहा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस आयी तो सूटकेस ले गयी. अतुल जिस कमरे में किराये पर रहता था, उसका ताला पुलिस ने तोड़ा और अंदर छानबीन करने के बाद ताला बंद कर चली गयी.
अनजान को किरायेदार बनाने पर उठे सवाल
युवक की हत्या कर शव सूटकेस में बंदकर ले जाने का प्रयास करने का मामला उजागर होने के बाद अमरनाथ दुबे के घर के पास बड़ी संख्या में लोग जुट गये. सभी लोगों की जुबान पर एक ही सवाल था कि किसी अनजान को बिना छानबीन किये किरायेदार क्यों बना लिया गया? अमरनाथ के घर पर तीन और किरायेदार रहते हैं. लोगों का कहना है कि एक सप्ताह पहले आये कथित बैलचर युवक का कोई भी आइडी प्रूफ मकान मालिक ने नहीं लिया.
कोट
जांच में पता चला कि है कि सुंदरनगर के शुभम की हत्या उसके दोस्त अतुल ने की है. पुलिस अतुल की तलाश कर रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. अतुल को किराये पर मकान देने वाले से भी पूछताछ की जा रही है.
– प्रशांत आनंद सिटी एसपी, पूर्वी सिंहभूम.
शव लेकर भागने की फिराक में था आरोपी
मकान मालिक को शक होने पर छोड़कर फरार
सुंदरनगर का रहने वाला था मृतक शुभम दास
सफेद रंग की स्कूटी से भाग निकला आरोपी
घटना शाम करीब चार बजे की बतायी जा रही है. हत्यारे ने शव को तीन फीट के सूटकेस में बंद कर ले जाने का प्रयास किया. इसी बीच सीढ़ियों पर खून गिरा देख मकान मालिक तथा छत पर काम कर रहे मजदूरों को शक हो गया. उनके शोर मचाने के बाद हत्यारा सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर भाग गया. अमरनाथ ने बताया कि अतुल चौरसिया पिछले सात दिन से उनके घर में किराये पर रह रहा था.

Next Article

Exit mobile version