सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
जमशेदपुर : बागबेड़ा के सिद्धो कान्हू मैदान में नाला किनारे झाड़ियों में शुक्रवार तड़के 14 वर्षीया नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. चार युवकों ने नाबालिग को बारी-बारी से हवस का शिकार बनाया और बेहोशी की अवस्था में उसे छोड़कर फरार हो गये. सुबह पांच बजे मॉर्निंग वाॅक करने वालों ने उसे नाला किनारे […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा के सिद्धो कान्हू मैदान में नाला किनारे झाड़ियों में शुक्रवार तड़के 14 वर्षीया नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. चार युवकों ने नाबालिग को बारी-बारी से हवस का शिकार बनाया और बेहोशी की अवस्था में उसे छोड़कर फरार हो गये. सुबह पांच बजे मॉर्निंग वाॅक करने वालों ने उसे नाला किनारे देखा और सूचना पुलिस को दी. पुलिस नाबालिग को सदर अस्पताल ले गयी. होश आने के बाद पुलिस को जानकारी दी. नाबालिग के बयान पर बागबेड़ा थाना में अभय यादव (बाबाकुटी), बंटी यादव (नया बस्ती), अमित कुमार
(गांधीनगर) और सोनू महतो (इदल झोपड़ी) समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अभय यादव तथा बंटी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विमल कुमार भी थाना पहुंचे और जांच की. आरोपी युवक पूर्व में जेल जा चुके हैं.
