चोरी की कार के साथ गिरफ्तार मनोज गया जेल

जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को पुलिस के साथ मिलकर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के उरांव बस्ती, कालिंदी बस्ती व चंडीनगर में छापामारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. छापामारी में 17.25 लीटर अंग्रेजी शराब, 22.1 लीटर बियर अौर 120 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 5:30 AM

जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को पुलिस के साथ मिलकर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के उरांव बस्ती, कालिंदी बस्ती व चंडीनगर में छापामारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. छापामारी में 17.25 लीटर अंग्रेजी शराब, 22.1 लीटर बियर अौर 120 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है. उरांव बस्ती के एक घर में अवैध शराब-बियर की बिक्री होने की सूचना पर उत्पाद विभाग ने वहां छापामारी की. विक्रेता भागने में सफल रहा. दूसरी अोर कालिंदी बस्ती में छापामारी में 120 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुआ है.