#Mission10Million : मिशन 2019 में जुटे मुख्यमंत्री रघुवर दास, क्या है मिशन 10 मिलियन?
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कार्यकर्ताअों को मिशन 10 मिलियन का लक्ष्य दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कार्यकर्ता तैयारी करें कि आगामी चुनाव में भाजपा को एक करोड़ वोट मिले. जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंडप में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कार्यकर्ताअों को मिशन 10 मिलियन का लक्ष्य दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कार्यकर्ता तैयारी करें कि आगामी चुनाव में भाजपा को एक करोड़ वोट मिले.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंडप में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की कोर कमेटी के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने शनिवार को संगठन से जुड़े कई टिप्स दिये. मिशन 2019 की तैयारियों में जुट जाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. कहा कि राज्य में भाजपा का वोट 45 लाख है. इसे बढ़ा कर एक करोड़ करना है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी होगी.
#WitchHunt : झारखंड में डायन-बिसाही के नाम पर महिला की तलवार से काट कर हत्या
श्री दास ने कहा कि नये सिरे से बूथ कमेटी तैयार करनी होगी. इस विधानसभा क्षेत्र में 293 बूथ और 113 भवन हैं, जिनके प्रभारी बनाये जायेंगे. यहीं से संगठन का कामकाज चलेगा और आम लोगों की समस्याओं का निराकरण होगा. सीएम ने कहा वरिष्ठ कार्यकर्ता नये व छोटे कार्यकर्ताओं को प्यार दें. छोटे कार्यकर्ता बड़े के प्रति सम्मान भाव रखें.
रघुवर दास ने कहा कि 22 सितंबर को राज्य सरकार के कार्यकाल का एक हजार दिन पूरा हो रहा है. भाजपा 11 से 22 सितंबर तक राज्य भर में योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचायेगी.
इस अवसर पर पार्टी के सभी शक्ति केंद्र के प्रभारियों को बुलाया गया था. बैठक में पवन अग्रवाल, कमलेश सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, गुंजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, भूपेंद्र सिंह समेत सभी मंडलों के अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.