#MGMTragedy पर रघुवर बोले : बच्चों की मौत के लिए कांग्रेस, झामुमो व राजद जिम्मेदार, खा गये बच्चों का पोषाहार
जमशेदपुर : जमशेदपुर में चार महीने में 164 बच्चों की मौत से मचे हड़कंप पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को पहली बार मुंह खोला. उन्होंने बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के लिए कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जैसी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर में चार महीने में 164 बच्चों की मौत से मचे हड़कंप पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को पहली बार मुंह खोला. उन्होंने बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के लिए कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जैसी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद जैसी पार्टियां बच्चों का पोषाहार खा गयीं, जिससे बच्चे कुपोषित पैदा हुए और अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘14 साल तक झारखंड में कांग्रेस, झामुमो, राजद जैसी पार्टियाें ने सरकार चलायी. पूर्व की सरकार ने जो स्वास्थ्य व्यवस्था हमें सौंपी, उसे हम पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. हम मानते हैं की राज्य में स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन इसे सुधरने में समय लगेगा.’
सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने शिशु व मातृ मृत्यु दर नियंत्रित करने की कोशिश की. झारखंड में यह दर सबसे ज्यादा है, जो हमें विरासत में मिली है. पूर्व में की गयी उपेक्षा की वजह से राज्य में गरीबी, पलायन, कुपोषण बढ़ा. कांग्रेस, झामुमो, राजद गरीबों और बच्चों का खाना खा गये, जिससे कुपोषण बढ़ा. हमारी सरकार ने कुपोषण दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया. कुपोषण सखी नियुक्त किये.’
जमशेदपुर में डेंगू से युवक की मौत, टीएमएच में तोड़फोड़, हंगामा
मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 सितंबर को वह अपनी सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे. इसमें 4 साल पहले के शिशु व मातृ मृत्यु दर की रिपोर्ट भी पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि 14 साल से चली आ रही समस्या एक-दो साल में खत्म नहीं होगी. झारखंड की जनता भी यह जानती है. वास्तव में अपनी गलतियों को छुपाने के लिए कांग्रेस, झामुमो व राजद बे वजह शोर मचा कर रहे हैं.
#Mission10Million : मिशन 2019 में जुटे मुख्यमंत्री रघुवर दास, क्या है मिशन 10 मिलियन?
कांग्रेस, राजद, झामुमो को लूटने नहीं देंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, राजद और झामुमो ने राज्य को चारागाह बनाकर रखा था. अब उनके बिचौलियाें की नहीं चल रही है इसलिए वे शोर मचा रहे हैं. अब ऐसे लोगों को राज्य को लूटने नहीं देंगे.
राज्य में रिक्त पदों पर होगी बहाली : मुख्यमंत्री ने कहा कि एमजीएम अस्पताल में बच्चों की मौत मामले में हमने अपर मुख्य सचिव को भेजा था. उन्हें गुमला भी भेजा था. इसकी रिपोर्ट का सरकार अध्ययन कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 500 डॉक्टरों को बहाल किया है. 600 और बहाल होंगे. कंपाउंडर और टेक्निशियन बहाल होंगे. स्वास्थ्य विभाग में 3000 पद के लिए बहाली निकाली गयी है. वर्तमान में जो एएनएम कांट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं, उसको प्राथमिकता के आधार पर बहाल करेंगे. स्किल डेवलपमेंट के तहत ट्रेनिंग देकर टेक्नीशियन की बहाली करने को कहा गया है. सरकार ने एक हजार दिन में 3 मेडिकल कॉलेज खोले. जहां भी कमी है, उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है.
झारखंड के चतरा में जब जानवर बन गया इंसान, 12 साल की बच्ची से किया बलात्कार
पूर्ववर्ती सरकारों ने शिक्षा व्यवस्था को कमजोर किया : मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को भी कमजोर किया. 40 हजार स्कूलों में बेंच डेस्क तक नहीं थे. हमारी सरकार ने 27 हजार स्कूलों में बेंच डेस्क उपलब्ध करवाया. वर्तमान में 20 हजार शिक्षकों की बहाली हो गयी है और 18 हजार शिक्षकों की और बहाली होगी. अगले तीन से पांच साल में राज्य की शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी.