स्टेशन में स्टॉलकर्मी भिड़े, मची अफरा-तफरी
जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन पर जन आहार कैंटीन और एक्सप्रेस फूड स्टॉल के कर्मचारी के बीच शनिवार की सुबह मारपीट हो गयी. फूड स्टॉल के कर्मचारी बिहारी ने रेल थाना में जाकर पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद मनोज को रेल पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसे शाम में पीआर बांड पर छोड़ दिया […]
जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन पर जन आहार कैंटीन और एक्सप्रेस फूड स्टॉल के कर्मचारी के बीच शनिवार की सुबह मारपीट हो गयी. फूड स्टॉल के कर्मचारी बिहारी ने रेल थाना में जाकर पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद मनोज को रेल पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसे शाम में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. दूसरी ओर जानकारी मिली है कि स्टेशन में बिहार, दिल्ली, मुंबई, हावड़ा और चेन्नई जाने वाली ट्रेनों के समय पर अवैध रूप से खाना और नाश्ता की बिक्री होती है. अक्सर बेचनेवालों के बीच बकझक होता है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना सकती है.
स्टेशन मास्टर के 28 पदों पर 11 तक जमा होगा आवेदन. चक्रधरपुर रेल मंडल में 28 स्टेशन मास्टर का पद रिक्त है. विभागीय परीक्षा के लिए 11 सितंबर तक आवेदन जमा होगा. अबतक सौ से ज्यादा कर्मचारियों ने विभागीय परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया है.
आज समरसत्ता एक्सप्रेस ट्रेन नहीं आयेगी सीकेपी. हावड़ा से एलटीटी जाने वाली समरसत्ता एक्सप्रेस ट्रेन 3 सितंबर को रद्द रहेगी. इस ट्रेन को हावड़ा से रद्द कर दिया गया है. इससे रविवार को चक्रधरपुर स्टेशन 4.30 बजे समरसत्ता ट्रेन नहीं आयेगी. वहीं शनिवार को 12860 अप हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन एवं 18030 अप शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन को हावड़ा से रद्द कर दिया गया. इससे यह दो ट्रेनें चक्रधरपुर स्टेशन नहीं आयी. जिससे सीकेपी से राउरकेला जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.