कांग्रेस-झामुमो खा गये गरीबों का खाना, जिससे बढ़ा कुपोषण: सीएम

जमशेदपुर. राज्य के सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार हो रहे जबानी हमलों पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कड़ा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत के लिए कांग्रेस, झामुमो व राजद ही जिम्मेदार हैं और अपनी गलतियों पर परदा डालने के लिए शोर मचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 9:35 AM
जमशेदपुर. राज्य के सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार हो रहे जबानी हमलों पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कड़ा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत के लिए कांग्रेस, झामुमो व राजद ही जिम्मेदार हैं और अपनी गलतियों पर परदा डालने के लिए शोर मचा रहे हैं.

सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रघुवर ने कहा, ‘पूर्व में की गयी उपेक्षा की वजह से राज्य में गरीबी, पलायन बढ़ा. कांग्रेस, झामुमो, राजद गरीबों और बच्चों का खाना खा गये, जिससे कुपोषण बढ़ा.’

उन्होंने कहा कि 14 साल से चली आ रही समस्या एक-दो साल में खत्म नहीं होगी, यह जनता भी समझती है.

रघुवर ने कहा, ‘14 साल तक झारखंड में कांग्रेस, झामुमो, राजद जैसी पार्टियाें ने सरकार चलायी. पूर्व की सरकारों ने जो स्वास्थ्य व्यवस्था हमें सौंपी, उसे हम पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. हम मानते हैं कि राज्य में स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं है लेकिन इसे सुधरने में समय लगेगा.’ विरोधियों को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘वास्तव में कांग्रेस, झामुमो व राजद ने राज्य को चारागाह बना रखा था. अब उनके बिचौलियों की चल नहीं पा रही है तो बेवजह शोर मचा रहे हैं. हम राज्य को ऐसे लोगों के हाथों लुटने नहीं देंगे.’ रघुवर ने अपनी योजनाओं की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने कुपोषण दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया. कुपोषण सखी नियुक्त किये.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने शिशु व मातृ मृत्यु दर नियंत्रित करने की कोशिश की. झारखंड में यह दर सबसे ज्यादा है, जो हमें विरासत में मिली है.’
मुख्यमंत्री ने बताया कि वे 11 सितंबर को सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे जिसमें चार साल पहले की शिशु व मातृ मृत्यु दर की रिपोर्ट भी होगी.

Next Article

Exit mobile version