Advertisement
मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने पहुंचे टायो कर्मियों को मिला आश्वासन, टायो को टाटा स्टील में समायोजन पर करेंगे बात
जमशेदपुर: गम्हरिया स्थित टायो रोल्स के कर्मचारियों ने रविवार मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. इस दौरान कर्मचारियों ने सीएम से टायो कंपनी को फिर से चालू कराने और कर्मचारियों के बकाया 11 माह के वेतन दिलाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि वे बकाया वेतन दिलाने और बाकी बचे कर्मचारियों […]
जमशेदपुर: गम्हरिया स्थित टायो रोल्स के कर्मचारियों ने रविवार मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. इस दौरान कर्मचारियों ने सीएम से टायो कंपनी को फिर से चालू कराने और कर्मचारियों के बकाया 11 माह के वेतन दिलाने की मांग की.
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि वे बकाया वेतन दिलाने और बाकी बचे कर्मचारियों को टाटा स्टील में समायोजित करने के लिए प्रबंधन से बात करेंगे. मुलाकात के दौरान कर्मचारियों ने मोमेंटम झारखंड के सफल अायोजन पर मुख्यमंत्री को बधाई दी. वहीं कर्मचारियों ने सीएम से कहा कि टायो कंपनी में जितना रोल्स का उत्पादन होता है, उसका खपत टाटा स्टील अकेले करने में सक्षम है. सीएम से मिलने वालों में अजय शर्मा, संतोष, घनश्याम, दिलीप पांडेय, जगदीश महतो आदि शामिल थे.
टिनप्लेट की तर्ज पर मुआवजा की मांग. सीएम से मुलाकात के दौरान कर्मचारियों ने टिनप्लेट कंपनी के तर्ज पर टायो के कर्मचारियों को सौ महीना का मुआवजा दिलाने को कहा, ताकि कर्मियों को बेहतर पैकेज मिल सके. टिनप्लेट की तरह टायो भी टाटा स्टील की एक इकाई है. इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा मिलने वाला पैकेज बेहतर नहीं था, जिसके कारण उन्होंने पैकेज नहीं लिया. कोर्ट का आदेश कर्मचारियों के पक्ष में आने के बाद भी कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है. इसके कारण कर्मियों को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
टायो कर्मियों को टाटा स्टील में किया जाये समायोजित
कर्मचारियों ने सीएम से कहा कि टायो के 20 कर्मचारियों को टाटा स्टील में समायोजित किया गया और बाकी बचे कर्मचारियों को भी समायोजित किया जाये. साथ ही टायो की जमीन पर दूसरी कंपनी खुलने पर भी कर्मियों को समायोजित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement