21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतुल ने दोस्तों को मैसेज भेज हत्या की बात बतायी

जमशेदपुर : कीताडीह ग्वाला बस्ती में सुंदरनगर के शुभम की हत्या कर शव सूटकेश में ले जाने का प्रयास करने के आरोपी बारीगोड़ा निवासी अतुल चौरसिया ने अपने दो दोस्तों को मैसेज किया. मैसेज में कहा कि खाने-पीने के दौरान उससे बड़ी गलती हो गयी है. एक लाख रुपये शुभम ने अपने किसी रिश्तेदार का […]

जमशेदपुर : कीताडीह ग्वाला बस्ती में सुंदरनगर के शुभम की हत्या कर शव सूटकेश में ले जाने का प्रयास करने के आरोपी बारीगोड़ा निवासी अतुल चौरसिया ने अपने दो दोस्तों को मैसेज किया. मैसेज में कहा कि खाने-पीने के दौरान उससे बड़ी गलती हो गयी है. एक लाख रुपये शुभम ने अपने किसी रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए लिया था.
शुभम द्वारा नहीं लौटने पर उसने हत्या कर दी है. इसके अलावा पुलिस अतुल तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. अतुल सोमवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतुल अपने पिता के संपर्क में है और उसके पिता उसे लाने पटना गये हैं.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस अतुल के छोटे भाई, अतुल के दोस्त अनीश कुमार और एक अन्य दोस्त को हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि एक सितंबर को शुभम दास की हत्या के संबंध में परसुडीह थाना में मृतक के पिता अरुण दास के बयान पर अतुल, अनीश कुमार, अतुल के मकान मालिक अमरनाथ दुबे और सूरज गोप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के दूसरे दिन अनीश कुमार ने थाने में सरेंडर किया था.
दुकान में चोरी के आरोप में भरा था हर्जाना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुभम, अतुल, अनीश, सूरज चारों आदित्यपुर रियालंस जियो की दुकान में काम करते हैं. फरवरी माह में दुकान में चोरी हुई थी. चोरी की घटना के बाद अतुल को दुकानदार ने नौकरी से निकाल दिया था. शुभम, अनीश और उसके दोस्तों ने आठ-आठ हजार रुपये दुकानदार को हर्जाना भरा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें