साकची शीतला मंदिर में नवजात बच्ची को छोड़ा
जमशेदपुर : साकची स्थित शीतला मंदिर के प्रांगण में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है. बच्ची को देख कर पुजारियों ने सबसे पहले साकची पुलिस को फोन किया. उसके बाद मंदिर कमेटी के सभी लोगों को बुला कर उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया.डॉक्टरों के अनुसार बच्ची एक दिन की […]
जमशेदपुर : साकची स्थित शीतला मंदिर के प्रांगण में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है. बच्ची को देख कर पुजारियों ने सबसे पहले साकची पुलिस को फोन किया. उसके बाद मंदिर कमेटी के सभी लोगों को बुला कर उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया.डॉक्टरों के अनुसार बच्ची एक दिन की है.
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 10 बजे किसी ने वहां पर बच्ची को छोड़कर चला गया. शीतला मंदिर कमेटी के पुजारी धनजी पांडेय ने बताया कि वह मंदिर के अन्य पुजारी के साथ मंदिर के प्रांगण में बैठ कर अपने एक मित्र बच्चाजी ओझा का इंतजार कर रहे थे. जब बच्चाजी ओझा मंदिर परिसर में आ रहे थे, तो चबूतरा के पास उनका पैर बच्ची से लगा.
वह डर कर वहां से दूर हो गये. उन्हें लगा कि शायद उनके पैर पर सांप चढ़ गया है. शोर करने पर मौके पर मौजूद सभी पुजारियों ने लाइट जलाया, तो पाया कि वहां पर एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी है. बच्ची को जमीन पर देख कर पुजारियों ने उसे फौरन अपनी गोद में ले लिया. उसके बदन पर कुछ चीटी भी चल रही थी. बच्ची को बदन को साफ करने के बाद उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद सभी एक साथ जा कर बच्ची को एमजीएम के बच्चा वार्ड में
भर्ती कराया.
हाल के दिनाें में मिले नवजात
- जून में एमजीएम अस्पताल के पीछे दो नवजात का शव को पुलिस किया था बरामद
- जून 2017 में साकची के हाथी- घोड़ा मंदिर के पास झाड़ी से नवजात का शव बरामद
- 3 जुलाई को सोनारी के भूतनाथ मंदिर के पास झाड़ी में एक नवजात बरामद.
- 8 जुलाई को सीतारामडेरा के जीएल चर्च के पास पांच दिन का नवजात बच्चा पुलिस को मिला.