सदर अस्पताल में बुखार तक की भी दवा नहीं

जमशेदपुर: खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मामूली बुखार से लेकर ब्लड प्रेशर व गैस तक की दवा नहीं है. अस्पताल में एंटीबायोटिक दवा पहले से नहीं है. दवा को लेकर यहां हर दिन हंगामा आम बात है. वायरल फीवर के मरीज हर दिन अस्पताल आ रहे है. शहर के सभी अस्पतालों में बेड फुल है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 8:52 AM
जमशेदपुर: खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मामूली बुखार से लेकर ब्लड प्रेशर व गैस तक की दवा नहीं है. अस्पताल में एंटीबायोटिक दवा पहले से नहीं है. दवा को लेकर यहां हर दिन हंगामा आम बात है.
वायरल फीवर के मरीज हर दिन अस्पताल आ रहे है. शहर के सभी अस्पतालों में बेड फुल है. सदर अस्पताल में प्रतिदिन 200 से ज्यादा मरीज आते है. इसमें औसतन दो से तीन मरीजों को भरती किया जाता है. अस्पताल में दवा नहीं होने के कारण मरीजों को बाहर से दवा की खरीदारी करनी पड़ती है. डॉक्टरों के अनुसार एंटीबायोटिक, पैरासीटामोल आदि दवा नहीं होने से भरती मरीजों के इलाज में भी परेशानी हो रही है. अस्पताल में दवा नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों व मरीजों के बीच प्रतिदिन विवाद होता है. रविवार को भी दवा की मांग पर मरीजों ने हंगामा मचाया था.
अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है. ज्यादा मरीज वायरल फीवर के आ रहे है. इससे दवा की किल्लत हो गयी है. कोटेशन से जल्द दवाओं की खरीदारी की जायेगी. उसके बाद खरीद के लिए टेंडर निकाला जायेगा.
डॉ केसी मुंडा, सिविल सर्जन