रांची में शिक्षकों का हुआ अपमान : संघ
जमशेदपुर. 4 अौर 5 सितंबर को शिक्षक समागम का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य भर के हजारों शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए रांची बुलाया गया, लेकिन कार्यक्रम को लेकर किया गये इंतजाम बेहतर नहीं था. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक, अखिल झारखंड शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बयान जारी कर […]
जमशेदपुर. 4 अौर 5 सितंबर को शिक्षक समागम का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य भर के हजारों शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए रांची बुलाया गया, लेकिन कार्यक्रम को लेकर किया गये इंतजाम बेहतर नहीं था.
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक, अखिल झारखंड शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बयान जारी कर कहा है कि शिक्षकों को स्टेडियम में जमीन पर सुलाया गया साथ ही भोजन के लिए भी तरसना पड़ा. इस पर संघ के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की अौर कहा कि यह शिक्षकों का सम्मान नहीं बल्कि अपमान है.
जब शिक्षकों की व्यवस्था करने में सरकार सक्षम नहीं थी तो इतनी भीड़ क्यों जुटायी गयी. शिक्षक संघ नेताअों ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को दिया जाने वाले मेडल घट गया. इसके बाद कहा गया कि उन्हें उनके जिले में मेडल दे दिया जायेगा. पूरे कार्यक्रम की बदइंतजामी का नमूना है.