टीम परिवर्तन का बिष्टुपुर में अभियान, मांगा समर्थन
जमशेदपुर. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में टीम परिवर्तन ने बिष्टुपुर में मतदाताओं के बीच जाकर प्रचार किया. मतदाताओ ने टीम को स्थानीय समस्याएं बतायी. दुकानदारों कहा कि दुकानों के सामने फुटपाथ के मरम्मत की जरूरत है जो जुस्को बना नहीं रही. व्यापारी अपने पैसों से मरम्मत कराना चाहते हैं तो जुस्को रोक देता है. […]
टीम परिवर्तन की ओर से सचिव ट्रेड के प्रत्याशी योगेश दवे ने वादा किया कि बहुमत से जीतने के बाद समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीर प्रयास किये जायेंगे.
बिष्टुपुर में कई दुकानदारों ने चेंबर का सदस्य नहीं बनाये जाने पर नाराजगी जतायी. प्रचार अभियान में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आलोक चौधरी, महासचिव के प्रत्याशी प्रभाकर सिंह, सचिव के प्रत्याशी विमल रिंगसिया, योगेश दवे, पुनीत कावटिया, सुशील अग्रवाल, उपाध्यक्ष के उम्मीदवार नंदकिशोर अग्रवाल, संदीप मुरारका, प्रकाश खेमानी, पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष के प्रत्याशी कृष्णा भोलाटिया, कार्यसमिति के प्रत्याशी उमेश खीरवाल, लीपू शर्मा सुरेश, विजय सरायवाला, अजय अग्रवाल, राजेश जैसूका, मुकेश मित्तल, प्रमेंद्र शर्मा, पंकज छांवछरिया, विनोद अग्रवाल सोनारी, मोती जायसवाल, आशीष मित्तल, संतोष गुप्ता, कमल किशोर लढ्ढा, सुनील रिंगसिया, उमेश खीरवाल ने मतदाताओं से समर्थन मांगा.
