150 प्रति यूनिट बढ़ा शुल्क दुर्गापूजा. इस बार 1250 रुपये प्रति यूनिट मिलेगी िबजली

जमशेदपुर : कोल्हान में दुर्गापूजा पंडालों को इस साल बिजली कनेक्शन डेढ़ सौ रुपये प्रति यूनिट महंगा मिलेगा. झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने गुरुवार को इसे लेकर दिशानिर्देश जीएम, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता को दिया है. बीते वर्ष दुर्गापूजा पंडालों को 1100 रुपये प्रति किलोवाट की दर से कनेक्शन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 5:08 AM

जमशेदपुर : कोल्हान में दुर्गापूजा पंडालों को इस साल बिजली कनेक्शन डेढ़ सौ रुपये प्रति यूनिट महंगा मिलेगा. झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने गुरुवार को इसे लेकर दिशानिर्देश जीएम, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता को दिया है. बीते वर्ष दुर्गापूजा पंडालों को 1100 रुपये प्रति किलोवाट की दर से कनेक्शन दिया गया था. इस साल यह राशि 1250 रुपये प्रति यूनिट किलोवाट कर दी गयी है. जमशेदपुर में वर्ष 2016 में 61 में से 35 दुर्गापूजा कमेटियों ने बिजली कनेक्शन लिया था.

सब डिवीजन स्तर पर काउंटर खुला
पूजा पंडालों को बिजली कनेक्शन देने के लिए सभी चार सब डिवीजन में काउंटर खोला गया है. इसमें करनडीह (9431135925), छोटागोविंदपुर (9431135927), जुगसलाई(9431135926) अौर मानगो (9431135928) के विद्युत एसडीओ से संपर्क कर सकते है.

Next Article

Exit mobile version