जमशेदपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर को नियमों का उल्लंघन करने वाले पांच सौ चालकों का लाइसेंस प्रत्येक माह रद्द करने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार परिवहन विभाग ने जमशेदपुर,
रांची, देवघर, बोकारो, धनबाद व हजारीबाग में प्रत्येक माह पांच सौ चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निरस्त करने का निर्देश दिया है. साथ ही थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट सड़क सुरक्षा समिति की प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (पीआइयू) को भेजने का निर्देश दिया है, ताकि आइटी मैनेजर अौर तीन कंप्यूटर अॉपरेटरों की टीम द्वारा इसकी इंट्री की जा सके.