Loading election data...

कामकाजी माता-पिता सावधान! जमशेदपुर में खेलते-खेलते सेफ्टी टैंक में गिरा बच्चा, मौत

जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के लालटांड में राजा राम हांसदा के पांच वर्षीय पुत्र राजेश हांसदा की सेफ्टी टैंक में गिरकर मौत हो गयी है. सेफ्टी टैंक पानी से भरा था और उसमें ढक्कन नहीं लगा था. परिवार व गांव के लोगों ने खोजबीन के दौरान बच्चे को सेफ्टी टैंक में गिरा देखा. बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 5:32 AM

जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के लालटांड में राजा राम हांसदा के पांच वर्षीय पुत्र राजेश हांसदा की सेफ्टी टैंक में गिरकर मौत हो गयी है. सेफ्टी टैंक पानी से भरा था और उसमें ढक्कन नहीं लगा था. परिवार व गांव के लोगों ने खोजबीन के दौरान बच्चे को सेफ्टी टैंक में गिरा देखा. बच्चे को जब तक बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर पहुंची बिरसानगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.

मृतक राजेश हांसदा की मां लीलमणी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सात बजे राजेश उठा. कुछ खाने के बाद वह खेलने लगा. घर में उसके साथ उनका आठ वर्ष का बेटा भी था. सवा सात बजे के लगभग वह मानगो आस्था स्पेश टाउन में बगानी का काम करने चली गयी. उसके पति राजाराम हांसदा भी टाटा कंपनी में ठेका में खलासी का काम करने चले गये.

राजेश सुबह आठ बजे घर से निकला और काफी देरी तक घर नहीं लौटा. बाद में बड़े बेटे ने गांव वालों की मदद से राजेश की खोजबीन शुरू की. राजेश का पता नहीं चलने पर गांव वालों ने पति को फोन किया. पति ने उसे (पत्नी) को जानकारी दी. कुछ देर बाद दोनों पहुंच गये. फिर से राजेश की खोज की गयी तो उनके घर से तीन घर छोड़कर बने सेफ्टी टैंक में राजेश गिरा मिला. उसे बाहर निकाला गया तब तक वह मर चुका था.

Next Article

Exit mobile version