मानगो : इको फ्रेंडली पंडाल होंगे पुरस्कृत
जमशेदपुर: मानगो क्षेत्र की 30 पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी के सामने विभिन्न समस्याअों को रखा. मून सिटी सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के महासचिव राम बाबू सिंह, सचिव अरुण कुमार ने सभी पूजा समिति के पदाधिकारियों से पॉलीथिन मुक्त पंडाल व पूजा आयोजन की अपील की. […]
जमशेदपुर: मानगो क्षेत्र की 30 पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी के सामने विभिन्न समस्याअों को रखा. मून सिटी सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के महासचिव राम बाबू सिंह, सचिव अरुण कुमार ने सभी पूजा समिति के पदाधिकारियों से पॉलीथिन मुक्त पंडाल व पूजा आयोजन की अपील की. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि पूजा स्थलों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रहेगी.
उन्होंने पूजा समिति के पदाधिकारियों से आर्गनिक अवशिष्ट (सुखे फूल, अनुपयुक्त भोज्य पदार्थ व अन्य) तथा अन्य प्रकार के कचरे का निस्तारण स्थानीय कंपोस्टिंग साइट बना कर करने की अपील की. कहा कि कंपोस्टिंग साइट के लिए गड्डा करने के लिए मानगो अक्षेस जेसीबी उपलब्ध करायेगा.
बैठक में पंडालों की सुरक्षा संबंधी मुद्दे उठे जिस पर विशेष पदाधिकारी ने सभी पंडालों में सीसीटीवी लगाने की अपील पूजा समितियों से की. साथ ही बिजली कनेक्शन, वायरिंग कार्य लाइसेंसी ठेकेदार से कराने कहा. पंडाल में अग्निशामक यंत्र के अलावा पर्याप्त मात्रा में बालू अौर पानी की व्यवस्था भी रखने कहा गया. बैठक का संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया. बैठक में मानगो अक्षेस के सिटी मैनेजर एस रहमान, एमजीएम थाना प्रभारी मो इमदाद, स्वच्छता निरीक्षक सीसी गोस्वामी, मानगो क्षेत्र की 30 पूजा कमेटी के पदाधिकारी, मून सिटी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद थे.