गोविंदपुर-पिपला फोर लेन: वनाधिकार समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, अधिग्रहित होगी 40 एकड़ भूमि
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता वाली जिला वनाधिकार समिति की बैठक में अन्ना चौक गोविंदपुर से पिपला चांदनी चौक तक सड़क निर्माण के लिए सात गांव की 40 एकड़ वन भूमि के हस्तांतरित करने पर सहमति बनी. सोमवार को वन विभाग के पदाधिकारी स्थल का दौरा करेंगे अौर उसके बाद जमीन हस्तांतरित करने की […]
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता वाली जिला वनाधिकार समिति की बैठक में अन्ना चौक गोविंदपुर से पिपला चांदनी चौक तक सड़क निर्माण के लिए सात गांव की 40 एकड़ वन भूमि के हस्तांतरित करने पर सहमति बनी. सोमवार को वन विभाग के पदाधिकारी स्थल का दौरा करेंगे अौर उसके बाद जमीन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
कस्तुलिया-लुआबासा पुल शुरू करने के लिए गोविंदपुर अन्ना चौक से एनएच 33 को जोड़ने वाले पिपला चांदनी चौक तक फोरलेन सड़क निर्माण की योजना है. सड़क की जद में पिपला, कस्तुलिया, लुआबासा, घोड़ाबांधा, धानचट्टानी, खकरीपाड़ा, भागाबांध की 40 एकड़ वन भूमि आ रही है.
सात गांव की 40 एकड़ जमीन सड़क निर्माण के लिए हस्तांतरित करने का प्रस्ताव अनुमंडल वनाधिकार समिति से पारित किया जा चुका है तथा शनिवार को हुई जिला वनाधिकार समिति की बैठक में इसे प्रस्तुत किया गया. बैठक में दोनों डीएफअो, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य मौजूद थे. संबंधित गांवों में रैयती जमीन के अधिग्रहण का भी प्रस्ताव है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है.