प्रभात खबर का गुरु सम्मान 2017 का आयोजन 13 सितंबर को शहर को, झुमाने आ रही युवा गायिका रसमीत कौर

जमशेदपुर: प्रभात खबर द्वारा 13 सितंबर, बुधवार को ‘गुरु सम्मान 2017’ का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले सत्र में जिले के शिक्षा, कला-संस्कृति व खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रााचार्यों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. लोयाेला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में शाम छह बजे से आयोजित इस समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 1:26 PM
जमशेदपुर: प्रभात खबर द्वारा 13 सितंबर, बुधवार को ‘गुरु सम्मान 2017’ का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले सत्र में जिले के शिक्षा, कला-संस्कृति व खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रााचार्यों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. लोयाेला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में शाम छह बजे से आयोजित इस समारोह के दूसरे सत्र में बॉलीवुड की उभरती गायिका रसमीत कौर परफाॅर्म करेंंगी.

रसमीत इन दिनों सिंगिंग की दुनिया में तेजी से अपनी पहचान बना रही हैं. वर्ष 2015 में टेलीविजन रियलिटी शो एशिया सिंगिंग सुपर स्टार से गायन की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी रसमीत ने बाद में अपनी इस पहचान को मुक्कमल किया. कई नामचीन गायकों व संगीत गुरुओं के साथ टीवी शो कर चुकी इस सिंगर ने इन दिनों युवा दिलों में जगह बना लिया है.

रसमीत कौर वर्सेटाइल कलाकार हैं. वे सिर्फ गाती ही नहीं बल्कि गीत लिखती भी हैं. मूलत: पंजाब की रहनेवाली इस युवा सिंगर की शुरुआत गुरमत संगीत से हुई. वे अपनी मां के साथ हारमाेनियम पर गुरमत संगीत गाया करती थीं. छह साल की उम्र में रसमीत पंजाब से दिल्ली आ गयीं. दिल्ली आने के बाद रसमीत ने गंदर्भ महाविद्यालय में जसविंदर सिंह से गुरमत संगीत की बारीकियां सीखीं. वर्ष 2012 में टीवी शो सारेगामापा में भी हिस्सा लिया. पर उन्हें गायिकी की दुनिया में असली पहचान मिली 2015 में एशिया सिंगिंग सुपर स्टार से. इस शो के टॉप छह कंटेस्टेंट में जगह बनाने वाली रसमीत उसके बाद कई शो कर चुकी हैं. वे फिल्मों में गा भी रही हैं. उनका गाया हिंदी फिल्म फिल्लुरी का गीत हीर… खूब पसंद किया गया. वे शुभा मुद्गल, मास्टर सलीम, शाजिया मंजुर, सिद्दार्थ महादेवन, मोहम्मद इरफान के साथ कई शो कर चुकी हैं. वे कई बैंड के लिए भी गाना गा और लिख रही हैं.