दो नाबालिग चोर गिरफ्तार

जमशेदपुर: बिष्टुपुर पुलिस ने शनिवार को चोरी की बाइक पर घूमते दो नाबालिगों को वोल्टास टावर के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने स्वीकार किया कि दो सितंबर को दोनों दोस्त जुबिली पार्क घूमने गये थे. जुबिली पार्क के एक नंबर गेट पर खड़ी बाइक (जेएच05एसी-2661) की उन्होंने चोरी की और फरार हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 1:26 PM
जमशेदपुर: बिष्टुपुर पुलिस ने शनिवार को चोरी की बाइक पर घूमते दो नाबालिगों को वोल्टास टावर के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने स्वीकार किया कि दो सितंबर को दोनों दोस्त जुबिली पार्क घूमने गये थे.
जुबिली पार्क के एक नंबर गेट पर खड़ी बाइक (जेएच05एसी-2661) की उन्होंने चोरी की और फरार हो गये. दोनों दोस्त चोरी की बाइक पर लगातार घूमते रहे. इस दौरान आठ सितंबर को स्टेशन के पास एक महिला से पर्स की छिनतई कर ली. महिला के हल्ला मचाने पर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पिटाई की. पिटाई के बाद दोनों ने महिला से समझौता कर लिया ताकि वह केस दर्ज नहीं कराये.
महिला को केस नहीं करने के एवज में छह हजार रुपये भी दिये. यहां से बचकर दोनों उसी बाइक पर बिष्टुपुर पहुंचे. यहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है. जुबली पार्क गेट से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट बिरसानगर निवासी सुखदेव सिंह ने बिष्टुपुर थाना में दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version