लघु उद्योगों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए : गिलुवा

आदित्यपुर. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में लघु उद्योगों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए. यह मुद्दा सरकार के समक्ष रखा जायेगा. उक्त बातें आदित्यपुर में सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड के पीछे सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 11:04 AM

आदित्यपुर. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में लघु उद्योगों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए. यह मुद्दा सरकार के समक्ष रखा जायेगा. उक्त बातें आदित्यपुर में सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड के पीछे सरकार की सोच है कि इसके माध्यम से छोटे-बड़े नये-नये उद्योग लगें.

साथ ही बंद हो चुके उद्योगों को चालू करवाने के लिए सर्वे किया जा रहा है. इससे रोजगार का सृजन होगा और पलायन रोकने का प्रयास किया जायेगा. अस्पतालों में बच्चों की मौत के मामले में श्री गिलुवा ने कहा कि इसमें सरकार ने भी माना है कि कहीं चूक हुई है, लेकिन इसे संज्ञान में लेकर ऐसी घटना की रोकथाम के लिए काम किया जा रहा है.

धर्मांतरण बिल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह भाषा व संस्कृति को बचाने के लिए आवश्यक है. धर्मांतरण पर रोक नहीं है, लेकिन इसे एक प्रक्रिया में लाया गया है. विपक्ष अच्छे कामों का भी विरोध कर रहा है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लेंगे जानकारी

श्री गिलुवा ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 से 17 सितंबर तक झारखंड के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान श्री शाह विभिन्न बैठकों में शामिल होकर सरकार व पार्टी के कार्यकलापों की जानकारी प्राप्त करेंगे. इस तरह का दौरा उन्होंने कई राज्यों में किया है.

Next Article

Exit mobile version