जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स का चुनाव मंगलवार काे बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में हाेगा. मतदान सुबह 10:30 बजे आरंभ हाेकर शाम चार बजे तक जारी रहेगा. मतदान के आधा घंटा बाद मतगणना शुरू हाेगी. सिंहभूम चेंबर के शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनाव के दौरान 1380 मतदाताअाें पर 16 सीसीटीवी कैमराें की सीधी नजर रहेगी. इसके सभी मतदाताआें काे मेटल डिटेक्टर से हाेकर गुजरना हाेगा. मतदान के लिए चेंबर भवन के प्रथम तल पर 32 बूथ बनाये गये हैं.
पिछले चुनाव में मतगणना के बाद हुए हंगामे से चेंबर चुनाव पदाधिकारियाें ने सबक लिया है. उपायुक्त, एसएसपी, एसडीआे आैर बिष्टुपुर थाना से चेंबर चुनाव के दाैरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने की मांग की गयी है. चेंबर भवन में रविवार काे आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में चुनाव पदाधिकारी आरके झुनझुनवाला ने बताया कि मतगणना के दौरान मतदाता-वोटर के अलावा किसी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. वोटरों को चेंबर का आइ कार्ड और कोई भी एक फोटोयुक्त होम आइडी कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है.
चुनाव में दंडाधिकारी और पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. चेंबर चुनाव में तीन वैलेट पेपर का इस्तेमाल हाेगा. चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के लिए एक साथ, सचिव के लिए एक साथ और कार्यकारिणी के सदस्यों के एक साथ बैलेट पेपर रहेगा.