आज से शुरू होगी सर्टिफिकेट की जांच

जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा सभी प्राइवेट स्कूलों से जमा किये गये 179 बच्चों के सर्टिफिकेट की जांच सोमवार से की जायेगी. इन बच्चों के एडमिशन के लिए जमशेदपुर अभिभावक संघ ने सिफारिश की थी. सर्टिफिकेट की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा एकदिवसीय कैंप लगाया जायेगा, ताकि जल्द से जल्द सारी प्रक्रिया को पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 11:13 AM
जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा सभी प्राइवेट स्कूलों से जमा किये गये 179 बच्चों के सर्टिफिकेट की जांच सोमवार से की जायेगी. इन बच्चों के एडमिशन के लिए जमशेदपुर अभिभावक संघ ने सिफारिश की थी. सर्टिफिकेट की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा एकदिवसीय कैंप लगाया जायेगा, ताकि जल्द से जल्द सारी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाये.

गौरतलब है कि जमशेदपुर अभिभावक संघ द्वारा जिन 11 बच्चों के नाम अपने पैड पर लिख कर स्कूल प्रबंधन व जिला शिक्षा विभाग में भेजे गये थे, उसमें 10 के सर्टिफिकेट फर्जी निकले हैं. जिसके बाद सभी बच्चों के सर्टिफिकेट की जांच करवायी जा रही है.

जमशेदपुर अभिभावक संघ ने प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसंवाद में की शिकायत
अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने प्राइवेट स्कूल के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत की है. शिकायत में आरोप लगाया है कि प्राइवेट स्कूल गरीब व अभिवंचित वर्ग के लिए 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर उनका दाखिला नहीं लेते हैं, बल्कि उनकी सीट पर सामान्य वर्ग के बच्चों को दाखिला लिया जाता है. बताया गया कि डीबीएमएस इंग्लिश में 250 सीट में से 9, डीबीएमएस कदमा में 200 सीट में से 9, केपीएस मानगो में 200 सीट में से 9 छात्रों का ही गरीब व अभिवंचित वर्ग केे तहत दाखिला लिया गया है, जबकि हिलटॉप स्कूल के 160 सीटों में से 24 पर ही आरक्षित श्रेणी के बच्चों को दाखिला लिया गया है. वहीं नियमानुसार कुल सीट का 25 फीसदी सीट गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित होता है. शिकायत के बाद मामले की जांच का जिम्मा जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version