अस्पतालों में बेड फुल भटक रहे मरीज, डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 322, रोज मिल रहे हैं मरीज
जमशेदपुर. शहर में डेंगू व वायरल फीवर के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. जिले में 322 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके कारण शहर के अधिकतर अस्पताल के बेड फुल हो गये हैं, जिसके कारण मरीज इधर-उधर भटक रहे हैं. प्रत्येक अस्पताल में क्षमता से ज्यादा बेड लगाकर मरीजों […]
जमशेदपुर. शहर में डेंगू व वायरल फीवर के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. जिले में 322 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके कारण शहर के अधिकतर अस्पताल के बेड फुल हो गये हैं, जिसके कारण मरीज इधर-उधर भटक रहे हैं. प्रत्येक अस्पताल में क्षमता से ज्यादा बेड लगाकर मरीजों को इलाज किया जा रहा है. इसके बाद भी मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है. इस वजह से अधिकतर मरीजों का ओपीडी में ही इलाज कराने के बाद वापस कर दिया जा रहा है.
रविवार को काशीडीह के सुरेश कुमार पत्नी की इलाज कराने के लिए सबसे पहले टेल्को अस्पताल गये, वहां बेड नहीं होने के कारण ब्रह्मानंद अस्पताल गये, जहां डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद कहा कि बेड खाली नहीं है. इसलिए मरीज को भर्ती नहीं किया जा सकता है. इसके बाद सुरेश कुमार अपनी पत्नी को लेकर टीएमएच गये और इलाज कराया.
एमजीएम इमरजेंसी में बढ़े चार बेड
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चार बेड बढ़ाया गया है. अस्पताल में बेड की कमी के कारण मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए ऐसा किया गया है.
इन अस्पतालों में बेड की सबसे ज्यादा समस्या : टीएमएच, कांतिलाल, मर्सी, टेल्को, टिनप्लेट, ब्रह्मानंद अस्पताल.