हड़ताल पर गये अंशकालिक शिक्षक
गम्हरिया. राज्य के विभिन्न राजकीय महिला पॉलीटेक्निक संस्थानों में कई वर्षों से कार्यरत अंशकालिक व्याख्याताओं की सेवा को नजरअंदाज करते हुए संविदा पर नये व्याख्याताओं की नियुक्ति का अंशकालिक व्याख्याताओं ने विरोध प्रकट किया. सभी शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. आंदोलन कर रहे व्याख्याताओं ने बताया कि कई […]
गम्हरिया. राज्य के विभिन्न राजकीय महिला पॉलीटेक्निक संस्थानों में कई वर्षों से कार्यरत अंशकालिक व्याख्याताओं की सेवा को नजरअंदाज करते हुए संविदा पर नये व्याख्याताओं की नियुक्ति का अंशकालिक व्याख्याताओं ने विरोध प्रकट किया. सभी शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
आंदोलन कर रहे व्याख्याताओं ने बताया कि कई वर्षों से कार्यरत अंशकालिक व्याख्याताओं की सेवा समाप्त करते हुए संविदा के आधार पर नये व्याख्याताओं को नियुक्ति की जा रही है. उक्त प्रक्रिया में पूर्व के व्याख्याताओं को किसी भी प्रकार से प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. इसके विरोध में उनके द्वारा अपने वर्ग में पूर्ण रूप से अध्ययन कार्य का अनिश्चितकाल के लिए बहिष्कार किया गया है. कार्य बहिष्कार करने वालों में संस्थान के कुल 32 व्याख्याता शामिल है.
विपरीत परिस्थिति पर भी किया है कार्य : व्याख्याताओं ने बताया कि एक समय विभाग की ओर से 11 महीने तक उन्हें वेतन नहीं दिया गया था. उस वक्त भी उनके द्वारा विपरीत परिस्थिति का सामना करते हुए अपने कार्यों का निर्वाहन किया गया है. वर्तमान में अंशकालिक व्याख्याता बेरोजगारी की कगार पर आ गये हैं. उन्होंने बताया कि अगर उनकी जायज मांगों को नहीं माना जाता है, तो वे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन व आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे.