कार्रवाई: नवनिर्मित एएसएन अपार्टमेंट के कुछ भाग तोड़े गये, अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

आदित्यपुर: जिला प्रशासन व वन विभाग द्वारा सोमवार को सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. मुख्यमंत्री जनसंवाद में मिली शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर खरकई पुल के पास नवनिर्मित एएसएन अपार्टमेंट द्वारा वन भूमि व अनाबाद बिहार सरकार की जमीन पर किये अतिक्रमण को बुल्डोजर से तोड़ा गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 8:32 AM
आदित्यपुर: जिला प्रशासन व वन विभाग द्वारा सोमवार को सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. मुख्यमंत्री जनसंवाद में मिली शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर खरकई पुल के पास नवनिर्मित एएसएन अपार्टमेंट द्वारा वन भूमि व अनाबाद बिहार सरकार की जमीन पर किये अतिक्रमण को बुल्डोजर से तोड़ा गया.

इस मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गम्हरिया की सीओ कामिनी कौशल लकड़ा, अंचल निरीक्षक चंद्रशेखर तिवारी, अमीन चैतन्य सिंह मुंडा, कर्मचारी बिनोद कुमार ओझा, फॉरेस्टर दिलीप मिश्रा, आदित्यपुर नगर निगम के जेइ डेविड ओड़िया, आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय सिंह व सशस्त्र पुलिस बल उपस्थित थे.

13 डिसमिल जमीन किया मुक्त
सीओ श्रीमती लकड़ा ने बताया कि यहां अपार्टमेंट के बिल्डर विकास नागोलिया द्वारा कुल 13 डिसमिल सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कराया गया था. जिसमें अपार्टमेंट की सीढ़ी भी शामिल थी. अतिक्रमित जमीन में अनाबाद बिहार सरकार की 8 डिसमिल व वन विभाग की 5 डिसमिल जमीन थी. बिल्डर को दी गयी नोटिस के अनुसार समय सीमा के समाप्त होने पर उन पर बने निर्माण को बुल्डोजर की मदद से तोड़ दिये गये.
अवैध निर्माण हुआ था सील
नगर निगम द्वारा कुछ दिन पूर्व अपार्टमेंट के निर्माण में नक्शा का विचलन कर बनाये गये ऊपरी तल्ले को सील कर दिया गया था. इसमें पारित नक्शा के अतिरिक्त बनाये गये तल्ले को सील करने की कार्रवाई की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version