दुबई से अपने घर आये मो फैज हुआ दुर्घटना का शिकार, तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार की पेड़ से टकराकर मौत

जमशेदपुर. कदमा के बीएच एरिया केडी फ्लैट के पास मोड़ में तेज रफ्तार पल्सर 180 बाइक पेड़ से टकरा गयी. बाइक चला रहे धातकीडीह ए ब्लाक लाइन नंबर 5 निवासी मो फैज (24) की मौत हो गयी. वह हेलमेट भी नहीं पहना था. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बाइक का लेग गार्ड मुड़ के इंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 8:32 AM
जमशेदपुर. कदमा के बीएच एरिया केडी फ्लैट के पास मोड़ में तेज रफ्तार पल्सर 180 बाइक पेड़ से टकरा गयी. बाइक चला रहे धातकीडीह ए ब्लाक लाइन नंबर 5 निवासी मो फैज (24) की मौत हो गयी. वह हेलमेट भी नहीं पहना था. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बाइक का लेग गार्ड मुड़ के इंजन में घुस गया. परिवार वालों एवं दोस्तों के अनुसार मो फिरोज अहमद उर्फ मुन्ना का पुत्र मो फैज दुबई में काम करता था. कुछ दिनों पूर्व वह छुट्टी में आया था अौर उसे आठ-दस दिनों बाद पुन: दुबई जाना था.

सोमवार की रात वह अपने मित्रों के साथ घूमने गया था. मो फैज पल्सर 180 बाइक (जेएच05बीयू – 2254) चला रहा था. रात्रि लगभग साढ़े दस बजे फैज बाइक से जा रहा था. तेज रफ्तार में रहने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी अौर पेड़ से टकरा गयी अौर उसके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे फैज गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए टीएमएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

फैज के साथियों ने बताया कि घटनास्थल के कुछ दूरी पर एक पीसीआर वैन खड़ी थी, जिससे उन लोगों ने अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद मांगी, लेकिन मदद नहीं मिली, जिसके बाद उन लोगों ने एक इंडिका कार वाले से मदद मांगी अौर अस्पताल लेकर आये. फैज के पिता फिरोज अहमद ठेकेदारी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version