टाटा स्टील एनएमएल के साथ करेगी स्टील क्षेत्र में खोज

जमशेदपुर : टाटा स्टील और एनएमएल संयुक्त रूप से मिल कर स्टील के क्षेत्र में खोज करेगी. इसको लेकर टाटा स्टील और एनएमएल को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनायी गयी है, जो एक सितंबर 2017 से तीन साल के लिए होगी. ... कमेटी प्रोजेक्ट की कॉस्टिंग तय करेगी. इसके अलावा किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा रिसर्च किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 8:34 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील और एनएमएल संयुक्त रूप से मिल कर स्टील के क्षेत्र में खोज करेगी. इसको लेकर टाटा स्टील और एनएमएल को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनायी गयी है, जो एक सितंबर 2017 से तीन साल के लिए होगी.

कमेटी प्रोजेक्ट की कॉस्टिंग तय करेगी. इसके अलावा किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा रिसर्च किया जा सकता है, इसके बारे में भी विस्तार से बातचीत की जायेगी. आयकर अधिनियमों का पालन करते हुए सारे काम किये जाने हैं.

टाटा स्टील और एनएमएल के बीच रिसर्च के लिए पहले से ही एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके है. यह कमेटी टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम एंड स्टील आनंद सेन की देखरेख में संचालित होगी. इस कमेटी में चेयरमैन चीफ टेक्नॉलॉजी ऑफिसर प्रोडक्ट विनय वी महाशब्दे जबकि सदस्य के तौर पर चीफ टेक्नॉलॉजी ऑफिसर प्रोसेस अशोक कुमार, चीफ आरएंडडी एंड एसएस डॉ संजय चंद्र बनाये गये है. मेंंबर सेक्रेटरी हेड आइपी मुनीश सुदान को बनाया गया है.