एमजीएम अस्पताल: डॉक्टरों के विवाद में टले पांच ऑपरेशन
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में एनेस्थीसिया विभाग की लापरवाही के कारण पांच मरीजों की सर्जरी एक बार फिर टल गयी है. एनेस्थीसिया व सर्जरी के डॉक्टरों के बीच विवाद के कारण ऑपरेशन टाला गया. दोनों विभाग के डॉक्टरों के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा है. इसके कारण अभी तक एक दर्जन से […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में एनेस्थीसिया विभाग की लापरवाही के कारण पांच मरीजों की सर्जरी एक बार फिर टल गयी है. एनेस्थीसिया व सर्जरी के डॉक्टरों के बीच विवाद के कारण ऑपरेशन टाला गया. दोनों विभाग के डॉक्टरों के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा है. इसके कारण अभी तक एक दर्जन से अधिक मरीजों की जिंदगियों को डॉक्टर दांव पर लगा चुके हैं.
सोमवार को भी सर्जरी विभाग में भर्ती सात मरीजों का ऑपरेशन किया जाना था पर हुआ मात्र दो ऑपरेशन. एनेस्थीसिया डॉक्टर के बीच में चले जाने के कारण पांच ऑपरेशन नहीं हो सके. सभी पांच मरीजों को ऑपरेशन के लिए रविवार रात से ही खाली पेट रखा गया था. इसके बाद भी मरीजों ऑपरेशन नहीं किया गया, जिससे मरीजों कोपरेशानी हुई.
अधीक्षक को नहीं दिया शो-कॉज का जवाब : एमजीएम में कुछ दिन पूर्व भी पांच ऑपरेशन एनेस्थीसिया डॉक्टर के नहीं आने के कारण टल गया था. उस समय अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर बी भूषण ने एनेस्थीसिया के एचओडी से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन दिलचस्प रूप से उसका जवाब आज तक नहीं दिया गया.