सीजीपीसी: पुराने प्रधान का कार्यकाल 31 तक, चुनाव की तिथि की घोषणा शीघ्र, हरमिंदर सिंह भी चुनावी मैदान में
जमशेदपुर: सीजीपीसी प्रधान पद लिए चुनाव मैदान में हरमिंदर सिंह उतर गये है. रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी ने अपने प्रधान हरिमंदर िसंह को सीजीपीसी प्रधान पद का उम्मीदवार घोिषत कर दिया है. मंगलवार की शाम हरमिंदर िसंह और कमेटी के चेयरमैन अजीत िसंह गंभीर ने चुनाव कन्वेनर हरनेक िसंह से िमलकर अपना दावा भी जता […]
जमशेदपुर: सीजीपीसी प्रधान पद लिए चुनाव मैदान में हरमिंदर सिंह उतर गये है. रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी ने अपने प्रधान हरिमंदर िसंह को सीजीपीसी प्रधान पद का उम्मीदवार घोिषत कर दिया है. मंगलवार की शाम हरमिंदर िसंह और कमेटी के चेयरमैन अजीत िसंह गंभीर ने चुनाव कन्वेनर हरनेक िसंह से िमलकर अपना दावा भी जता दिया.
उनके साथ काफी संख्या में पदाधिकारी भी थे. हरमिंदर सिंह ने अनुरोध किया कि 31 अगस्त को सीजीपीसी के प्रधान पद का कार्यकाल समाप्त हो गया है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया आरंभ की जाये. चर्चा है कि हरमिंदर सिंह सीजीपीसी के वर्तमान प्रधान इंदरजीत सिंह की ओर से प्रत्याशी घोषित किये गये हैं. मौके पर अरविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, दविंदर सिंह, बलबीर सिंह, मनमोहन सिंह, त्रिलोचन सिंह, अजीत सिंह गंभीर, सरनपाल सिंह, गुरमत प्रचार सेंटर के संयोजक सुखविंदर सिंह समेत कई महिलाएं भी शामिल थीं.
शैलेंद्र िसंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा मुखे गुट
सीजीपीसी चुनाव को लेकर गुरुद्वारा कमेटियां दो खेमा में बंट चुकी है. टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी में एक पक्ष के 22 गुरुद्वारा कमेटियों के पदाधिकारियों ने बैठक कर अपना उम्मीदवार गुरमुख सिंह मुखे को चुना. साथ ही चुनाव की कार्रवाई के लिए गुरुद्वारा कमेटियों ने अपना नेता पटना गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह को चुना. वहीं शैलेंद्र सिंह ने बताया है कि वह चुनाव प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर जल्द सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह और चुनाव कन्वेनर से मिलेंगे.