14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएचआरसी के विशेष दूत ने किया जेल का निरीक्षण, बोले जेल में बढ़ायें डॉक्टरों की संख्या

जमशेदपुर: झारखंड दौरे पर आये राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष दूत डॉ विनोद कुमार अग्रवाल ने उपायुक्त को घाघीडीह सेंट्रल जेल में डॉक्टरों की संख्या एक से बढ़ा कर तीन करने को कहा है. मंगलवार को डॉ अग्रवाल ने घाघीडीह सेंट्रल जेल का दौरा किया था तथा उपायुक्त, समाज कल्याण विभाग, अोल्ड एज होम, आपूर्ति […]

जमशेदपुर: झारखंड दौरे पर आये राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष दूत डॉ विनोद कुमार अग्रवाल ने उपायुक्त को घाघीडीह सेंट्रल जेल में डॉक्टरों की संख्या एक से बढ़ा कर तीन करने को कहा है. मंगलवार को डॉ अग्रवाल ने घाघीडीह सेंट्रल जेल का दौरा किया था तथा उपायुक्त, समाज कल्याण विभाग, अोल्ड एज होम, आपूर्ति समेत अन्य विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक की थी.

उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि डॉ अग्रवाल ने कहा कि घाघीडीह जेल में 1778 कैदी हैं अौर 50 बेड का अस्पताल है, जिसमें मात्र एक डॉक्टर का पद स्वीकृत है, जिसे कम से कम तीन होना चाहिये. डॉ अग्रवाल ने झारखंड एवं बिहार के अन्य शहरों की तुलना में जमशेदपुर में योजनाअों की क्रियान्वयन की स्थिति पर संतोष जताया.

बुधवार को डॉ अग्रवाल ने नांदूप अौर पोटका क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र अौर स्कूलों का निरीक्षण किया. उनके साथ एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी भारती, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें