निरीक्षण: उपायुक्त ने पांच घंटे तक फाइलों को खंगाला “3.94 लाख वापस होंगे

गम्हरिया: डीसी छवि रंजन ने गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय कार्यालयों का लगभग पांच घंटे तक निरीक्षण किया और फाइलों को खंगाला. इसमें कई खामियां पायी गयी. उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सुधार करने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रखंड के कैशबुक को अद्यतन नहीं किये जाने की वजह से कैशबुक व बैंक पासबुक की राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 9:44 AM
गम्हरिया: डीसी छवि रंजन ने गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय कार्यालयों का लगभग पांच घंटे तक निरीक्षण किया और फाइलों को खंगाला. इसमें कई खामियां पायी गयी. उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सुधार करने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रखंड के कैशबुक को अद्यतन नहीं किये जाने की वजह से कैशबुक व बैंक पासबुक की राशि में अंतर पाया.

इसके अलावा सेवा पुस्तिका में सेवा सत्यापन व अद्यतन किये बिना भुगतान करने की बात भी सामने आयी. उन्होंने पाया कि पर्याप्त राशिहोने के बावजूद कई योजनाएं लंबित पड़ी हैं. उन्होंने सभी पंजी को अद्यतन करते हुए रिपोर्ट जमा करने व बची हुई 3.94 लाख राशि को वापस करने का निर्देश बीडीओ को दिया. टीम में डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी कुंज बिहारी पांडे, डीपीआरओ पारसनाथ यादव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरूण बी सांगा, डीअरडीए निदेशक अनिता सहाय, डीटीओ दिनेश रंजन आदि शामिल थे.

बिना रजिस्टर मेंटेन चल रहा काम
श्री रंजन ने बताया कि अंचल में कई महत्वपूर्ण काम बिना रजिस्टर मेंटेन के ही चल रहा है. उन्होंने बताया कि अंचल में रजिस्ट्री जांच व आदित्यपुर में नक्शा पारित करने के कार्यों को निष्पादित करने के लिए कोई रजिस्टर नहीं रखा गया है. उन्होंने अब तक के कार्यों को शीघ्र रजिस्टर में अंकित कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.

म्यूटेशन में हो रहा नियमों का उल्लंघन
डीसी ने बताया कि अंचल में मनमानी तरीके से ऑनलाइन म्युटेशन किया जा रहा है. म्यूटेशन क्रमवार नहीं किया जा रहा है. इस पर सुधार करते हुए पहले आवेदन देने वालों का पहले कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
अंचल के कई अभिलेख गायब पाये गये
उपायुक्त ने अंचल से संबंधित फाइलों को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचल से कई अभिलेखों को गायब पाया. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर के खाता संख्या 48 की कुछ सरकारी जमीन की बंदोबस्ती कर दी गयी है, लेकिन उसका अभिलेख विभाग के पास मौजूद नहीं है. वहीं कुछ जीएम लैंड की जमाबंदी है, परंतु उसके भी अभिलेख उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने सीओ कामिनी कौशल लकड़ा को खाता संख्या 48 में किये गये सभी कार्यों की जांच कर रिपोर्ट कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version