12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स बेस्ट प्रोवाइडर प्रतियोगिता, गोल्ड लाइन लॉजिस्टिक्स को चौथी बार मिला पुरस्कार

जमशेदपुर. टेल्को क्लब में बुधवार को टाटा मोटर्स बेस्ट प्रोवाइडर प्रतियोगिता 2016-17 का आयोजन हुआ. इसमें कैटगरी-ए में ऑपटेक इंजीनियरिंग तो कैटगरी-बी में मेसर्स गोल्डलाइन लॉजिस्टिक्स को विजेता घोषित किया गया. गोल्डलाइन लॉजिस्टिक्स लगातार चौथी बार विजेता रहा. पिछले तीन साल लगातार 100 से कम कर्मचारी कैटगरी विजेता बना जबकि इस साल 100 से ज्यादा […]

जमशेदपुर. टेल्को क्लब में बुधवार को टाटा मोटर्स बेस्ट प्रोवाइडर प्रतियोगिता 2016-17 का आयोजन हुआ. इसमें कैटगरी-ए में ऑपटेक इंजीनियरिंग तो कैटगरी-बी में मेसर्स गोल्डलाइन लॉजिस्टिक्स को विजेता घोषित किया गया. गोल्डलाइन लॉजिस्टिक्स लगातार चौथी बार विजेता रहा. पिछले तीन साल लगातार 100 से कम कर्मचारी कैटगरी विजेता बना जबकि इस साल 100 से ज्यादा कर्मचारी कैटगरी में भी गोल्डलाइन लॉजिस्टिक्स अपना कब्जा जमाये रखा.

इसके प्रोपराइटर राजकिशोर साहू को समारोह के मुख्य अतिथि टीएमएल ड्राइवलाइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते व महामंत्री आरके सिंह ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में कंपनी के डीजीएम (लीगल सर्विस) राजेश के दास, डीजीएम प्लांट सेफ्टी मुरली एवं प्लांट इनवारंमेंट सीनियर मैनेजर प्रशांत कृष्णन शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन सीनियर मैनेजर केशव मणि ने किया. इस अवसर पर सर्विस प्रोवाइडर के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

पुरस्कृत प्रोवाइडर
कैटगरी-ए-विजेता : मेसर्स ऑपटेक इंजीनियरिंग, उपविजेता श्रीकुमारन कंसट्रक्शन, सांत्वना पुरस्कार अपेक्स सेल्स व मोना इंजीनियरिंग को
कैटगरी-बी-विजेता : मेसर्स गोल्डलाइन लॉजिस्टिक्स, उपविजेता मेसर्स एमएल इलेक्ट्रिकल्स एंड कंपनी, सांत्वना पुरस्कार त्रिवेणी इंटरप्राइजेज व विवेक इंजीनियरिंग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें