14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी कंपनियों का वर्क ऑर्डर लायेंगे : अशोक भालोटिया

कोल्हान के उद्यमियों व व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नये अध्यक्ष के रूप में अशोक भालोटिया पदभार ग्रहण कर चुके हैं. अध्यक्ष के रूप में उनका विजन और प्राथमिकताएं क्या हैं. वतर्मान और भविष्य की चुनौतियों से निबटने की उनकी क्या तैयारी है, इस बारे में श्री भालोटिया […]

कोल्हान के उद्यमियों व व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नये अध्यक्ष के रूप में अशोक भालोटिया पदभार ग्रहण कर चुके हैं. अध्यक्ष के रूप में उनका विजन और प्राथमिकताएं क्या हैं. वतर्मान और भविष्य की चुनौतियों से निबटने की उनकी क्या तैयारी है, इस बारे में श्री भालोटिया ने प्रभात खबर से विस्तार से बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत का संपादित अंश.
सवाल : आपकी प्राथमिकताएं क्या होंगी तथा विजन क्या है ?
जवाब : मेरी प्राथमिकता उद्योग पर टिकी हुई है. चूंकि मैं उद्योग से जुड़ा रहा हूं, इस कारण हम यहां की जरूरतों से वाकिफ हैं. मेरा मानना है कि अगर उद्योग फलेंगे-फूलेंगे तो व्यापार भी बढ़ेगा. मुख्यमंत्री से मिलकर मोमेंटम झारखंड के तहत निवेश को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया जायेगा. अशोक लीलैंड जैसी कंपनियों के सीइओ से हमलोग मिलेंगे. एक टीम बनायी जायेगी जिससे कि यहां निवेश को बढ़ावा मिले. एक विजन यह है कि टाटा मोटर्स के समानांतर एंसीलियरों की मदद के लिए दोपहिया या चार पहिया या बड़े वाहन बनाने वाली कंपनी को यहां निवेश के लिए लाया जाये ताकि ज्यादा काम मिल सके.
सवाल : यहां के उद्यमियों व व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे दिलायेंगे ?
जवाब: ‘मेक इन इंडिया’ का काॅन्सेप्ट काफी बेहतर है. इसके तहत डिफेंस और रेलवे की परियोजनाएं अगर यहां आये तो एंसीलियरियों को काफी लाभ होगा. इसके लिए एक कमेटी बनाकर सरकार के इन दोनों विभागों से जुड़े कार्यों को कराया जायेगा और निवेश को आगे लाया जायेगा. हम चाहते हैं कि यहां मिनरल प्रोसेसिंग यूनिट लगायी जाये. इस यूनिट के लगने से जो भी माल की बिक्री पर 4 रुपये और उस पर राजस्व मिल रहा है, वह प्रोसेसिंग यूनिट लग जाने से 20 रुपये मिलेगा और उस पर सरकार को भी राजस्व मिलेगा. इसके अलावा यहां पर्यटन की भी काफी संभावनाएं है. उनपर सरकार के साथ सामंजस्य स्थापित कर काम करेंगे.
सवाल : व्यापारियों की सबसे बड़ी परेशानी जीएसटी है, इस पर आप क्या करने जा रहे हैं?
जवाब : जीएसटी को लेकर हमारे उपाध्यक्ष और सीए मानव केडिया ने काफी काम किया है. सीए और अन्य पदाधिकारी मिलकर एक सोल्यूशन सेंटर संचालित करेंगे, जहां जीएसटी को लेकर आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके.
सवाल : सिंहभूम चेंबर के चुनाव में जीत का भरोसा था?
जवाब : देखिये, हमारी टीम से जुड़े लोग लगातार उद्यमियों व व्यापारियों के हितों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते रहे थे. हमने काम के आधार पर समर्थन मांगा था, जो हमे मिला.
सवाल : जो आपके खिलाफ लड़े उनके बारे में कुछ कहना चाहेंगे ?
जवाब : चुनाव में भाग लेने वाले सभी चेंबर परिवार का ही हिस्सा हैं. सिर्फ चुनाव तक यह स्थिति थी. जहां सहयोग की जरूरत होगी, हम सभी का सहयोग लेंगे. प्रभाकर सिंह ने भी काफी काम किया है. उनकी मदद लेंगे जबकि आलोक चौधरी समेत अन्य लोगों के सहयोग से ही चेंबर की गरिमा को और आगे तक ले जायेंगे.
हमारी जीत टीम के संयुक्त प्रयास का फल है. हमें अपने समाज का भी पूरा समर्थन मिला. मेरे पिता स्वर्गीय चंदूलाल भालोटिया ने जो काम किया था, उसका भी प्रतिफल मिला. इसके अलावा दूसरे समाज के लोगों ने भी हमारा साथ दिया. जुगसलाई के लोगों के समर्थन के साथ-साथ साकची व बिष्टुपुर के व्यापारियों से लेकर उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने खुल कर साथ दिया.
-अशोक भालोटिया, अध्यक्ष, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें