बोकारो में उद्योग लगाने में मदद करेगा सीआइआइ : भास्करन
बोकारो में सीआइआइ के स्टेट काउंसिल की हुई बैठक, उद्योगों के विस्तार पर जोर जमशेदपुर : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) बोकारो में उद्योगों का जाल बिछाने का काम करेगा. बोकारो में सीआइआइ के स्टेट काउंसिल की हुई बैठक के दौरान सीआइआइ के झारखंड काउंसिल के अध्यक्ष और टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन ने […]
बोकारो में सीआइआइ के स्टेट काउंसिल की हुई बैठक, उद्योगों के विस्तार पर जोर
जमशेदपुर : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) बोकारो में उद्योगों का जाल बिछाने का काम करेगा. बोकारो में सीआइआइ के स्टेट काउंसिल की हुई बैठक के दौरान सीआइआइ के झारखंड काउंसिल के अध्यक्ष और टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन ने यह आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास के लिए सरकार के साथ पार्टनर की भूमिका में सीआइआइ काम कर रहा है. इसका बेहतर रिजल्ट सामने आयेगा.
इस मौके पर बोकारो के उपायुक्त राय महिमापत राय ने कहा कि बोकारों में उद्योग के विकास की काफी संभावनाएं हैं. इसके तहत सॉफ्टवेयर पार्क इस क्षेत्र में बनाया जा रहा है. इसके अलावा पहला मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल यूनिट की भी स्थापना की जा रही है. बियाडा भी उद्योगों के विकास पर सरकार जोर देगी.
इस मौके पर सीआइआइ के स्टेट वाइस चेयरमैन किलोल कमानी, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, तार कंपनी के एमडी नीरजकांत, टाटा स्टील के चीफ प्रोक्योरमेंट अमिताभ बख्शी, एपीवीपीएल के एमडी मधुकर सिन्हा, बोकारो स्टील प्लांट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचपी सिंह समेत विभिन्न कंपनियों और सरकारी एजेंसियों के लोग मौजूद थे.