गैर कंपनी इलाके के बिजली के पुराने अौर जर्जर हाइटेंशन तार बदले जायेंगे
जमशेदपुर : जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके के 11 केवी अौर 33 केवी हाइटेंशन वाले पुराने अौर जर्जर तार बदले जायेंगे. राज्य मुख्यालय से ऐसे तार की एक खेप जमशेदपुर एरिया बोर्ड पहुंच गयी है. इमसें 11 केवी हाइटेंशन का तार 308.16 किलोमीटर बदलने के लिए चिह्नित किया गया है. जबकि नया 11 केवी का […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके के 11 केवी अौर 33 केवी हाइटेंशन वाले पुराने अौर जर्जर तार बदले जायेंगे. राज्य मुख्यालय से ऐसे तार की एक खेप जमशेदपुर एरिया बोर्ड पहुंच गयी है. इमसें 11 केवी हाइटेंशन का तार 308.16 किलोमीटर बदलने के लिए चिह्नित किया गया है. जबकि नया 11 केवी का 118.72 किलोमीटर नया तार खींचा जायेगा.
इसी तरह 33 केवी हाइटेंशन 63.65 किलोमीटर लंबा जर्जर तार बदला जायेगा. जबकि 93.2 किलोमीटर 33 केवी हाइटेंशन नया तार खींचा जायेगा. एलटी लाइन भी बदला जायेगा : गैर कंपनी इलाके के दर्जनों मुहल्लों में एलटी लाइन (तार) भी बदली जायेगी. इसमें 440 वर्गकिलोमीटर में अबतक 240 वर्ग किलोमीटर तार का सर्वे किया जा चुका है. सर्वे पूरा करने के बाद तार की डिमांड राज्य मुख्यालय को भेजी जायेगी.