शहर पहुंचा 200 का नोट, बैंकों से मिलेगा
कैबिनेट तैयार होने के बाद एटीएम से निकलेंगे नये नोटप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]
कैबिनेट तैयार होने के बाद एटीएम से निकलेंगे नये नोट
जमशेदपुर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शहर के बैंकों में करीब 10 करोड़ के 200 रुपये के नोट भेजे हैं. इसका वितरण सिर्फ बैंकों की शाखाओं से ही किया जायेगा. आरबीआइ के गाइडलाइन के मुताबिक इसे एटीएम में नहीं डाला जायेगा. वहीं पिछले दो माह से 2000 के नये नोट शहर के बैंकों में नहीं भेजे गये हैं. इस बार करीब दो सौ करोड़ के 500 रुपये के नये नोट बैंकों को भेजे गये हैं, जिसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक को भी राशि भेजी गयी है. इन दोनों बैंकों को करीब 56 करोड़ रुपये दिये गये हैं.
200 के नोट की साइज 500 के नोट की तरह : 200 के नोट की साइज 500 रुपये के नोट की तरह ही हैं. एक ही साइज होने के कारण इसका इस्तेमाल एटीएम में हो सकता है. लेकिन जब तक आदेश नहीं आता है, तब तक लोगों को नया नोट बैंकों की शाखाओं से ही मिल सकेगा.