19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीजीपीसी ने चिपकायी चुनाव संबंधी नोटिस

जमशेदपुर: टिनप्लेट गुरुद्वारा की चुनाव प्रक्रिया आरंभ करने के संबंध में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सह चुनाव कन्वेनर हरनेक सिंह ने गुरुद्वारा में नोटिस चिपका दी है. उम्मीदवार 14 से लेकर 16 अप्रैल तक टिनप्लेट गुरुद्वारा के कार्यालय से शाम छह से सात बजे तक नामांकन पत्र ले सकता है. कोई भी देनदार […]

जमशेदपुर: टिनप्लेट गुरुद्वारा की चुनाव प्रक्रिया आरंभ करने के संबंध में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सह चुनाव कन्वेनर हरनेक सिंह ने गुरुद्वारा में नोटिस चिपका दी है. उम्मीदवार 14 से लेकर 16 अप्रैल तक टिनप्लेट गुरुद्वारा के कार्यालय से शाम छह से सात बजे तक नामांकन पत्र ले सकता है. कोई भी देनदार व्यक्ति उम्मीदवार नहीं हो सकता है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 अप्रैल की शाम छह बजे होगी.

वहीं विरोधी खेमा के मंजीत सिंह ने नोटिस पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र कब जमा करना है, चुनाव किस तिथि में होगा, इसका उल्लेख नहीं है. वे इस मामले में एसडीओ को ज्ञापन सौपेंगे.

सिदगोड़ा थाना को बिल्ला ने दिया जवाब
सिदगोड़ा पुलिस द्वारा टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में जारी किये गये पत्र का प्रधान गुरुचरण सिंह बिल्ला ने जवाब दिया है. जवाब में कहा है कि चुनाव प्रक्रिया आरंभ करने के लिए सीजीपीसी के कन्वेनर को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि गुरुद्वारा संविधान की धारा 3अ के मुताबिक प्रधान पद का समय एक मई से 30 अप्रैल तक होता है, जबकि उन्हें (थाना प्रभारी को) सूचना दी गयी है कि प्रधान का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया है. विरोधी खेमा ने यह गलत जानकारी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें