हथियार के साथ छह धराये

सोनारी में फायरिंग मामले में पुलिस ने की कार्रवाई जमशेदपुर : सोनारी कागलनगर एक्सटेंशन रोड नंबर सात में आपसी रंजिश को लेकर आशीष सिंह सरदार पर हुई फायरिंग के मामले में छह युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में सूरज महतो और बाबला गोप समेत चार नाबालिग है. दोनों सोनारी के निर्मलनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 4:03 AM

सोनारी में फायरिंग मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

जमशेदपुर : सोनारी कागलनगर एक्सटेंशन रोड नंबर सात में आपसी रंजिश को लेकर आशीष सिंह सरदार पर हुई फायरिंग के मामले में छह युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में सूरज महतो और बाबला गोप समेत चार नाबालिग है. दोनों सोनारी के निर्मलनगर कुमार बस्ती का रहने वाला है. पुलिस ने सूरज और बाबला की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 7.65 बोर की नौ गोली, 315 बोर की तीन गोली और एक स्कूटी व दो बाइक जब्त किया है. घटना को कुल 12 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. इसकी जानकारी सोनारी थाना में डीएसपी कैलाश करमाली और सोनारी थाना प्रभारी अनुज कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में दी. पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश को लेकर सभी आरोपी आशीष की हत्या करने की योजना से फायरिंग की थी. शोर मचाने पर सभी आरोपी फरार हो गये थे. पुलिस ने दूसरे दिन की जांच में घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया था.
टेंपो पर घुमाने की बात कहता था आशीष : गिरफ्तार सूरज महतो ने पुलिस को बताया है कि उसका टेंपो चलता है. चालक ने बताया कि आशीष उसे (चालक) टेंपो में बैठाकर घुमाने की बात कहता है और नहीं घुमाने पर जान से मारने की धमकी देता है. इस पर सात सितंबर को सूरज महतो, बाबला अपने 12 साथियों के साथ मिलकर तीन बाइक और एक स्कूटी से आशीष सिंह सरदार को खोजते हुए कागलनगर सात एक्सटेंशन रोड पहुंच गये. वहां आशीष के मिलने पर सूरज के साथ मारपीट हुई और फिर फायरिंग करते हुए सभी फरार हो गये थे.आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी : सोनारी थाना में फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार तीन युवकों से तलाशी के क्रम में देशी कट्टा, पिस्टल तथा गोलियां बरामद की थी. सोनारी थाना में दारोगा प्रभात कुमार के बयान पर सूरज महतो, संतोष गोप उर्फ बाबला तथा एक नाबालिग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version