अकाली दल के प्रधान चुने गये गुरदीप सिंह

तार कंपनी गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह काे अंकेक्षक पद जमशेदपुर : अकाली दल प्रधान पद की जिम्मेदारी फिर एक बार गुरदीप सिंह को सौंपी गयी है. समिति के सदस्याें ने तीन साल के लिए उन्हें चुना है. पूर्व में गुरदीप सिंह प्रधान थे, यह उनका दूसरा कार्यकाल हाेगा. अकाली दल की कमेटी में तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 5:23 AM

तार कंपनी गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह काे अंकेक्षक पद

जमशेदपुर : अकाली दल प्रधान पद की जिम्मेदारी फिर एक बार गुरदीप सिंह को सौंपी गयी है. समिति के सदस्याें ने तीन साल के लिए उन्हें चुना है. पूर्व में गुरदीप सिंह प्रधान थे, यह उनका दूसरा कार्यकाल हाेगा. अकाली दल की कमेटी में तार कंपनी गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह काे अंकेक्षक पद की जिम्मेदारी प्रदान की गयी है.
इस अवसर पर मुख्यरूप से अकाली दल के पूर्व प्रधान सरदार राम किशन सिंह, रविंदर सिंह, अजीत सिंह, कुलवंत सिंह, सुखदेव सिंह खालसा, कुलदीप सिंह, बलदेव सिंह, अवतार सिंह संधु, पूर्ण सिंह, श्याम सिंह, धर्म सिंह, अमरजीत सिंह, जगजीत सिंह, अमृतपाल सिंह के अलावा काफी संख्या में संगत माैजूद थी. अकाली दल की बैठक जरनैल सिंह की अध्यक्षता में आयाेजित की गयी. जरनैल सिंह ने बताया कि नाै सितंबर काे चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी थी.
गुरदीप सिंह के अलावा किसी अन्य सदस्य ने अध्यक्ष पद पर दावेदारी नहीं की. शनिवार को टेल्काे गुरुद्वारा परिसर में आयाेजित बैठक में जरनैल सिंह ने कमेटी आैर संगत के समक्ष गुरदीप सिंह की दावेदारी को प्रस्तुत किया. सभी ने हाथ उठाकर उनके समर्थन में जयकारे बाेल दिये.
नवनियुक्त प्रधान गुरदीप सिंह ने कहा कि अकाली दल का कार्य धर्म प्रचार, अमृत संचार आैर गुरु के घराें से लाेगाें काे जाेड़ना है.

Next Article

Exit mobile version