लाजकुड़ा स्टेशन में मालगाड़ी पटरी से उतरने से बची

रायगढ़ झारसुगुडा रेल खंड पर हादसा टला जमशेदपुर : रायगढ़ झारसुगुडा रेल खंड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. जानकारी के अनुसार, बेलपहाड़ रेलवे स्टेशन से कुछ किमी दूरी पर स्थित लाजकुड़ा स्टेशन में एक मालगाड़ी पटरी से उतरते उतरते बच गयी. इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. लाजकुड़ा स्टेशन के पटरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 5:25 AM

रायगढ़ झारसुगुडा रेल खंड पर हादसा टला

जमशेदपुर : रायगढ़ झारसुगुडा रेल खंड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. जानकारी के अनुसार, बेलपहाड़ रेलवे स्टेशन से कुछ किमी दूरी पर स्थित लाजकुड़ा स्टेशन में एक मालगाड़ी पटरी से उतरते उतरते बच गयी. इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. लाजकुड़ा स्टेशन के पटरी नंबर चार की मरम्मत का काम चल रहा था. इसके लिए रेलवे इंजीनियरिंग विभाग से कॉसन आर्डर भी जारी कर दिया गया था. बावजूद उसी पटरी पर सटिंग से एक मालगाड़ी चली आ रही थी. हालांकि गाड़ी की गति बेहद धीमी थी. अचानक पटरी पर गाड़ी के आने से यहां हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आनन फानन में कार्य स्थल से कुछ दूरी पहले गाड़ी को रोका गया.
रेलकर्मियों की लापरवाही: आम तौर पर जिस लाइन की मरम्मत की जाती है, उस ट्रैक पर किसी गाड़ी के आने पर रोक लगी होती है. यहां मरम्मत के लिए कॉसन ऑर्डर भी जारी किया गया थे. बावजूद उसी ट्रैक पर मालगाड़ी का आना रेलकर्मियों की लापरवाही को दिखाता है.

Next Article

Exit mobile version