5596 मजदूर सम्मानित 2.01 करोड़ का वितरण
जमशेदपुर: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने 5596 श्रमिकों का सम्मान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर किया. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 2.01 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से श्रमिकों के बैंक खातों में भेजे गये. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा […]
जमशेदपुर: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने 5596 श्रमिकों का सम्मान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर किया. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 2.01 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से श्रमिकों के बैंक खातों में भेजे गये. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि श्रमिक नहीं होते तो टाटा का शहर नहीं होता.
सरकार का संकल्प है कि वर्ष 2024 तक गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले हर एक परिवार को पक्का घर व गैस चूल्हा मिले. घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि जमशेदपुर कुशल मजदूरों का शहर है. हमें सभी श्रमिकों को तकनीकी रूप से दक्ष करना है. कार्यक्रम में कोल्हान आयुक्त बृज मोहन कुमार, उपायुक्त अमित कुमार, उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद ने भी विचार रखा.
इन्हें दिए गए प्रमाण पत्र : -अशोक माझी (बोड़ाम), मधुसूदन सरदार (धालभूमगढ़), सफाई कर्मी सरस्वती हांसदा व पातू महतो (जुस्को)। कपरावती बास्के, मादो सोरेन, मालती मुर्मू, असंगनी धीर व पाखी पुराण.