जुस्को कर्मियों के खाते में गयी राशि
जमशेदपुर. जुस्को के कर्मचारियों के एकाउंट में बोनस का पैसा पहुंच गया है. पिछली बार से ज्यादा और टाटा स्टील के कर्मचारियों से भी ज्यादा बोनस जुस्को के कर्मचारी को मिला है. दो लाख 10 हजार रुपये तक बोनस की राशि कर्मचारियों के एकाउंट में गया है. ग्रेड में जो कम है, उनको न्यूनतम 20 […]
जमशेदपुर. जुस्को के कर्मचारियों के एकाउंट में बोनस का पैसा पहुंच गया है. पिछली बार से ज्यादा और टाटा स्टील के कर्मचारियों से भी ज्यादा बोनस जुस्को के कर्मचारी को मिला है. दो लाख 10 हजार रुपये तक बोनस की राशि कर्मचारियों के एकाउंट में गया है. ग्रेड में जो कम है, उनको न्यूनतम 20 हजार रुपये जरूर मिला है. इससे सारे कर्मचारी खुश हैं.
एलटीसी भी बेहतर होगा
जुस्को टाउन इलेक्ट्रिकल विभाग में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जुस्को श्रमिक यूनियन के सहायक सचिव श्रीकांत देव, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह, कमेटी मेंबर दिनेश कुमार महतो, सीएस प्रधान, अश्विनी पाल, एसएस गिल की अगुवाई में विभाग के सुपरवाइजरों व कर्मचारियों ने बेहतर बोनस समझौता के लिए अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, डिप्टी प्रेसीडेंट बीके दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष वाइपी सिंह, उपाध्यक्ष सीडीएस कृष्णन, बिनोद कुमार शर्मा, अमरनाथ तिवारी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि आगे भी हम लोग इस प्रयास में हैं कि एलटीसी जल्द से जल्द हो जाये.