जीएसटी में सिर्फ 5000 नये रजिस्ट्रेशन
जमशेदपुर. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के तहत सिर्फ नये रजिस्ट्रेशन 5000 ही हो पाये है. संख्या बढ़ाने के लिए फिर से सेल्स टैक्स विभाग अभियान चलाने जा रहा है. सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त जयप्रकाश टोप्पो ने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 19 सितंबर से 23 सितंबर तक कोल्हान भर में […]
जमशेदपुर. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के तहत सिर्फ नये रजिस्ट्रेशन 5000 ही हो पाये है. संख्या बढ़ाने के लिए फिर से सेल्स टैक्स विभाग अभियान चलाने जा रहा है.
सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त जयप्रकाश टोप्पो ने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 19 सितंबर से 23 सितंबर तक कोल्हान भर में अभियान चलाया जायेगा. अब तक 12136 पुराने रजिस्टर्ड व्यापारी ने ही जीएसटी में ट्रांसफर कराया है.
सेल्स टैक्स विभाग की ओर से 19 सितंबर को जुगसलाई के ऋषि भवन, 20 सितंबर को सरायकेला के अग्रसेन भवन, 22 सितंबर को कांड्रा चौक रोड से चौका के बीच भारत पेट्रोलियम पंप के पास, सोमा एजेंसी मिल्स एंड गोदाम एरिया, साकची तीनकोनिया होटल के पास, चक्रधरपुर के सागर रेस्टोरेंट और 23 सितंबर को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्याप्त दस्तावेज लाकर व्यवसायी तत्काल रजिस्ट्रेशन करा सकते है.