नाइट मैच के लिए मैदान में लगा रहा था रंगीन झंडा, करंट लगने से मौत

जमशेदपुर : आजादनगर जाकिरनगर रोड नंबर 13 निवासी माे. जुबैर आलम (33) की करंट के झटके से मौत हो गयी. घटना रविवार शाम सात बजे की है. मानगो ईदगाह मैदान में जूनियर मोहम्डन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का अायोजन किया गया था. मो जुबैर मैदान की दीवार पर चढ़कर लोहे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 9:18 AM
जमशेदपुर : आजादनगर जाकिरनगर रोड नंबर 13 निवासी माे. जुबैर आलम (33) की करंट के झटके से मौत हो गयी. घटना रविवार शाम सात बजे की है. मानगो ईदगाह मैदान में जूनियर मोहम्डन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का अायोजन किया गया था. मो जुबैर मैदान की दीवार पर चढ़कर लोहे की पाइप में लगा झंडा खड़ा कर रहा था.

इसी क्रम में लोहे की पाइप ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क मेें आ गया. करंट का झटका लगने से जुबेर नीचे गिरकर छटपटाने लगा और बेहोश हो गया. मैदान में मौजूद लोगों ने उसे तत्काल टीएमएच पहुंचाया.

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जुबैर की मौत की सूचना मिलते ही मैदान में सन्नाटा पसर गया. परिवार के लोग और क्लब के सदस्य भागे-भागे टीएमएच पहुंचे. ईदगाह मैदान के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि ईदगाह मैदान में हर वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. टूर्नामेंट के दौरान मैदान के चारों ओर रंग-बिरंगे झंडे लगाये जाते हैं. यह काम जुबैर कर रहा था. परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि जुबैर का विवाह नहीं हुआ था. वह अपने माता-पिता और भाई के साथ रहता था.

करंट से हाल में हुई मौतें
  • घोड़ाबांधा के धुआं कॉलोनी में सुमित्रा हेंम्ब्रम की मौत
  • मानगो चूना शाह कॉलोनी में पाइप लाइन मिस्त्री की मौत
  • परसुडीह के सरजामदा में सुरेश शर्मा की मौत
  • उलीडीह में सात साल की बच्ची की मौत
  • डिमना रोड डी चौधरी मधुसूदन कॉम्प्लेक्स में श्रवण की मौत

Next Article

Exit mobile version