जमशेदपुर. शहर के मानगो समेत गैर कंपनी इलाके समेत चौदह इलाके से होकर गुजरे हाइटेंशन तार मौत को आमंत्रण दे रहे हैं. इतना ही नहीं इन इलाकों में हाइटेंशन तार के ठीक नीचे 35 हजार से ज्यादा मकान, झोपड़ी, दुकान, अपार्टमेंट व बहुमंजिली इमारत बने हुए हैं. इसके कारण यहां रहने वाले एक लाख से ज्यादा आबादी की जान जोखिम में है. आंधी-तूफान के समय इन हाइटेंशन तार के नीचे रहने वाले लोग भयभीत रहते हैं.
कई अपार्टमेंट के बीच से गुजरे हैं हाइटेंशन तार : बारीडीह विजया गार्डेन, मानगो वसुंधरा स्टेट, डी मधुसूधन चौधरी अपार्टमेंट, समेत आस-पास के सात अपार्टमेंट के ऊपर से होकर हाइटेंशन तार गुजरा हुआ है.
सस्ता जमीन, घर मिलने का है तर्क : हाइटेंशन तार के नीचे दो तरह की व्यवस्था है, इसमें एक रैयती जमीन, मकान, झोपड़ी, दुकान, अपार्टमेंट, डुप्लेक्स आदि की बाजार कीमत सामान्य मकान-दुकानों की अपेक्षा सस्ता है. लोग सस्ता प्रोप्रटी मिलने के कारण ये खरीदते हैं.
आबादी के ऊपर से कभी भी हाइटेंशन तार नहीं खींचा गया है, तार खीच जाने के बाद लोग नीचे में अवैध रूप से बस रहे हैं, जो निश्चित तौर पर खतरनाक है.
मनमोहन कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर सर्किल