महलीमुरूम स्टेशन के पास ट्रेन के पहिये में खराबी होने का चला पता, हादसे का शिकार होने से बची कुर्ला

जमशेदपुर: रविवार को कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. महलीमुरूम स्टेशन के पास से रविवार को कुर्ला एक्सप्रेस गुजर रही थी. उस समय लाइन मरम्मत के लिए मशीन सिग्नल लगाया गया था, जिससे पता चला कि कुर्ला एक्सप्रेस के एक कोच के पहिये में खराबी है. तत्काल इसकी सूचना से टाटानगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 9:18 AM
जमशेदपुर: रविवार को कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. महलीमुरूम स्टेशन के पास से रविवार को कुर्ला एक्सप्रेस गुजर रही थी. उस समय लाइन मरम्मत के लिए मशीन सिग्नल लगाया गया था, जिससे पता चला कि कुर्ला एक्सप्रेस के एक कोच के पहिये में खराबी है. तत्काल इसकी सूचना से टाटानगर को अवगत कराया गया. ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर स्लीपर कोच के पहिये की जांच की गयी और बाेगी को अलग कर हटा दिया गया. वहीं स्लीपर कोच में बैठे यात्रियों को दूसरे कोच में सीट अलॉट कर ट्रेन को एक घंटे विलंब से टाटानगर से रवाना किया.
ब्लॉक में फंसी पैसेंजर, जम्मूतवी 7 घंटे लेट : पुरुलिया-झाड़ग्राम और आसनसोल-टाटानगर पैसेंजर सोमवार को आदित्यपुर-गम्हरिया स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर लिये गये ब्लॉक में दोपहर 12 बजे 2 बजे तक फंसी रही. वहीं जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस 7 घंटे, छपरा एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से टाटा पहुंची.
आज नहीं चलेगी बादामपहाड़-गुवा पैसेंजर
मंगलवार को अप डाउन टाटा बादामपहाड़ और गुवा पैसेंजर का परिचालन में रद्द रहेगा. टाटानगर से ट्रेन बादामपहाड़ और गुवा नहीं जायेगी. रेलवे की ओर से ट्रेन परिचालन रद्द करने का आदेश सोमवार की शाम जारी कर दिया गया. इधर रेल सूत्रों का कहना है कि ट्रेन की बोगियों में खराबी के कारण ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है. सोमवार शाम ही बोगियों को मरम्मत के लिए खड़गपुर भेजा गया है. मंगलवार शाम तक ही टाटानगर आने की संभावना है.
विशेष टिकट जांच में 60 हजार रुपये की वसूली
टाटानगर में सोमवार को विशेष जांच अभियान में 40 से ज्यादा बेटिकट यात्रियों व अनबुक्ड लगेज के मामलों से 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. खड़गपुर और बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन में अधिक धरपकड़ हुई. जांच में फूल एवं सब्जी विक्रेताओं के अनबुक लगेज को पकड़कर जुर्माना किया गया.

Next Article

Exit mobile version